इंजीनियरिंग डिप्लोमा की रिक्त सीटों हेतु आवेदन मांगे
श्रीगंगानगर,। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, श्रीगंगानगर में इंजीनियरिंग डिप्लोमा हेतु (सिविल, यांत्रिकी, विद्युत अभियांत्रिकी ब्रांच) की रिक्त रही सीटों के लिए सीधे आवेदन प्रथम वर्ष में 22 अगस्त से 27 अगस्त 2024 तक तथा द्वितीय वर्ष (पार्श्व प्रवेश) में 20 अगस्त से 23 अगस्त 2024 तक कर सकते हैं।राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि इसके लिए प्रति कार्य दिवस में दोपहर 12 बजे तक आवेदन लिए जाएंगे। उसके बाद उसी दिन मैरिट सूची तैयार कर दोपहर 02 बजे से व्यक्तिगत कांउसलिंग के आधार पर छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिए जाएंगे। साथ ही अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट www.dte.rajasthan.gov.in से भी सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे