*कानून एवं शांति व्यवस्था संधारण के लिए 19 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त*
बीकानेर। बुधवार को प्रस्तावित भारत बंद के मद्देनजर बीकानेर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था संधारण के लिए 19 अधिकारियों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों की नियुक्ति थाना क्षेत्रवार और उपखंडवार की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि द्वारा जारी आदेश अनुसार सभी मजिस्ट्रेट उन्हें आवंटित क्षेत्र में संबंधित पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए लगातार गश्त व निगरानी रखेंगे। अपने क्षेत्र में होने वाली किसी भी रैली, जुलूस, प्रदर्शन में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पूर्णरूप से उत्तरदाई होंगे। अपने क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों से समन्वय रखते हुए ज्ञापन (यदि कोई हो) को प्राप्त कर उसे जिला मजिस्ट्रेट को सूचित करेंगे। सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट बुधवार को सुबह से ही अपने आवंटित क्षेत्र में भ्रमण करेंगे एवं क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति से उच्चाधिकारियों को सतत रूप से अवगत कराएंगे। किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने नहीं देंगे। इसके अतिरिक्त जिले के समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में संबंधित थानाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखेंगे। शहरी क्षेत्र के लिए अति. जिला मजिस्ट्रेट (नगर) श्री उम्मेद सिंह रतनू एवं समस्त ग्रामीण क्षेत्र के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीना प्रभारी मजिस्ट्रेट होंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे