Advertisement

Advertisement

समेजा पुलिस ने एनडीपीएस का वांछित आरोपी गिरफ्तार किया

 

*समेजा पुलिस ने एनडीपीएस का वांछित आरोपी गिरफ्तार किया*


समेजा कोठी।पुलिस थाना अनूपगढ़ के सरदार सिंह उप निरीक्षक मय टीम कार्यवाही कर आरोपीगण मुकदर अली पुत्र मोहम्मद हुसैन उम्र 21 साल निवासी वार्ड नंबर 11,धक्का बस्ती,अयूब खान पुत्र गुलाब फरीद उम्र 46 साल निवासी ग्राम जालवाली,सिकंदर अली पुत्र फलक शेर उम्र 19 साल निवासी वार्ड नंबर 11,धक्का बस्ती ,पुलिस थाना नई मंडी घड़साना,जिला अनूपगढ़ के कब्जे से 28.30 ग्राम हेरोइन बरामद कर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान समेजा थाना अधिकारी विकास विश्नोई ने शुरू किया।दिनांक 31-08-2024 को प्रकरण हाजा लिखित व तकनीकी सहायता से अवैध मादक पदार्थ हेरोइन की सप्लाई देने वाले स्प्लायर गौतम पुत्र पूर्णराम उम्र 25 साल निवासी रामपुरा पुलिस थाना फाजिल्का पंजाब को जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया।प्रकरण हाजा में अनुसंधान जारी है।पुलिस टीम में विकास विश्नोई,भजन लाल स ऊ नि ,बलकरन सिंह, पवन कुमार व कालूराम शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement