अनूपगढ़। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2024-25 के फसल कटाई प्रयोगों का गुणवतापूर्ण आयोजन के संबंध में प्रमुख शासन सचिव राजस्व एवं प्रमुख शासन सचिव कृषि की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिला व ब्लॉक स्तरीय वी.सी. के माध्यम से सभी को जोड़ा गया।
राज्य स्तरीय वी.सी. में मिले दिशा-निर्देशानुसार जिला कलक्टर श्री अवधेश मीना द्वारा राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों को फसल कटाई के प्रयोगों का संपादन शत-प्रतिशत मोबाईल एप्प के माध्यम से करने, अपने अधीनस्थ प्राथमिक कार्यकर्ताओं को फसल कटाई के आवंटित प्रयोगों को मानक दिशा-निर्देशानुसार संपादित करने एवं निरीक्षणकर्ताओं को प्रयोगों का प्रभावी पर्यवेक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया।
जिले में फसल कटाई प्रयोगां के प्रभावी क्रियान्वयन एवं फसल कटाई प्रयोगों में मिल रही अनियमितताओं के संबंध में जिला कलक्टर द्वारा उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की गई। फसल कटाई प्रयोगों के प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु जिला कलक्टर द्वारा राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय कर किसी विशेष फसल की बुआई में गत वर्ष से ज्यादा अंतर आने वाले पटवार मंडलों को चिन्हित कर उनकी सूची बनाने एवं उन पटवार मंडलों में फसल कटाई के प्रयोग उपखण्ड अधिकारी, संयुक्त/सहायक निदेशक कृषि एवं तहसीलदार की उपस्थिति में संपादित करवाने के निर्देश दिए गए।
उपस्थित अधिकारियों को किसी प्रकार की अनियमितता के संज्ञान में आने पर तुरंत जिला प्रशासन को अवगत करवाने एवं उन पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देशित किया गया। वी.सी. में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री ओम प्रकाश सहारण, श्री सोमेन्द्र कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार अनूपगढ़, सांख्यिकी विभाग, बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि, जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार संबंधित ब्लॉक के वी.सी. कक्ष से बैठक में उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे