Advertisement

Advertisement

जनसुनवाई कर खाद्य मंत्री ने परिवादियों को दी राहत


 जनसुनवाई कर खाद्य मंत्री ने परिवादियों को दी राहत

राज्य सरकार की मंशा के अनुसार प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को पहुंचाएं राहत

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने जनसुनवाई में अधिकारियों को दिए निर्देश

श्रीगंगानगर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने परिवादियों की समस्याओं को सुनकर मौके पर अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए। मौके पर कई प्रकरणों का निस्तारण करते हुए परिवादियो ंको राहत दी गई।

जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति कुछ दस्तावेज लेकर जिला प्रभारी मंत्री के समक्ष उपस्थित हुआ और उनसे अनुरोध किया कि मुझे किसी कार्य के लिए जाति प्रमाण पत्र की आज ही आवश्यकता है। इस पर मंत्री ने गंभीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि उक्त परिवादी का कार्य आज ही करवाया जाए। इस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए परिवादी को राहत पहुंचाई। इसी तरह कई प्रकरणों में कार्यवाही कर परिवादियों को राहत प्रदान की गई।

जनसुनवाई में जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि अधिकारी राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन की समस्याओं को हल करें। राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि आमजन को योजनाओं का लाभ मिलने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का भी समाधान किया जाए। समस्या समाधान के लिए आमजन को परेशान नहीं होना पड़े। इस दौरान बिजली, पानी, सड़क, अतिक्रमण, सिंचाई, स्वास्थ्य सहित विभिन्न समस्याओं से संबंधित प्रकरण आये। जिला प्रभारी मंत्री ने समस्त प्रकरणों में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान जो प्रकरण प्राप्त हुए हैं, अधिकारी उनका उचित समाधान करें। आगामी बैठक में भी इन प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी।

इस अवसर पर सादुलशहर विधायक श्री गुरवीर सिंह बराड़, जिला प्रमुख श्रीमती कविता रेगर, शिल्प माटी एवं कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय टाक, जिला कलक्टर डॉ. मंजू, एसपी श्री गौरव यादव, एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, एडीएम सतर्कता श्री नरेन्द्र पाल सिंह, श्रीमती प्रियंका बैलान, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती गगनदीप कौर पांडे सहित अन्य मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement