प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण 2024-25
जिला स्तरीय समारोह 17 सितंबर कोश्रीगंगानगर। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत जिला और पंचायत स्तरीय समारोह 17 सितंबर 2024 को आयोजित होगा।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, जयपुर की अनुपालना में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत वर्ष 2024-25 हेतु आवंटित लक्ष्यानुसार पात्र परिवारों को स्वीकृति जारी कर प्रथम किश्त जारी कराने एवं गृह प्रवेश समारोह आयोजित करने के क्रम में जिला स्तरीय समारोह 17 सितंबर को बिहाणी ऑडिटोरियम में प्रातः 10.30 बजे से आयोजित होगा। जिला कलक्टर डॉ. मंजू द्वारा जिला स्तरीय आयोजन हेतु जिला परिषद सीईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह पंचायत समिति स्तरीय आयोजन के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी को नोडल और संबंधित विकास अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए दायित्व भी सौंपे गए हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे