संभावित सड़क दुर्घटना स्थलों को चिन्हित कर रोकथाम की कार्यवाही करें सुनिश्चित

-सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने दिये निर्देश

-सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये समन्वय से कार्य करें विभागीय अधिकारी
-मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के प्रति करें आमजन को जागरूक
श्रीगंगानगर,। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए संभावित सड़क दुर्घटना स्थलों को चिन्हित कर रोकथाम की आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। घायलों को उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाने वालों को प्रोत्साहित करने के साथ.साथ उन्हें मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के तहत पुरस्कृत भी किया जाये।
 बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए संभावित दुर्घटना स्थलों को चिन्हित करते हुए संबंधित विभागों द्वारा समन्वित रूप से गंभीरतापूर्वक प्रयास किए जाएं। सड़क किनारे उगी झाड़ियों को हटाते हुए क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाई जाये। बेसहारा पशुओं का सड़क पर विचरण न होए इसके लिये शहरी क्षेत्र में नगरपरिषद और ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती राज विभाग आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। बेसहारा पशुओं के सींगों पर रेडियम पट्टी लगाई जाये ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
 बैठक में हनुमानगढ़ रोड़ स्थित जैन कॉलेज के पास कट को छोटा करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि पीडब्ल्यूडी, एनएच, एनएचएआई, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी द्वारा एम्बुलेंस की नियमित मॉनिटरिंग की जाये। रात्रि में टोल टैक्स नाकों पर पेट्रोलिंग वाहन नियमित रूप से वाहनों की चैकिंग करें। संबंधित विभागीय अधिकारी दुर्घटना होने पर तत्काल मौके पर पहुंचें और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ-साथ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। जिला मुख्यालय स्थित नई धानमंडी के बाहर होर्डिंग्स हटाने के लिये यातायातए नगर विकास न्यास और नगरपरिषद द्वारा संयुक्त मौका मुआयना कर आवश्यक कार्यवाही की जाये।
 हाईवे रोड़ स्थित सूखे पेड़ों को चिन्हित कर नियमानुसार हटाने की कार्यवाही करने के लिये वन विभाग और पीडब्ल्यूडी को निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि संभावित दुर्घटना वाले समस्त स्थलों को चिन्हित करते हुए स्पीड ब्रेकर बनाये जायें। गोल बाजार चौराहे पर ट्रैफिक लाइट लगाने के लिये नगरपरिषद आयुक्त को निर्देशित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि उपयोगी होने पर अन्य चौराहों पर भी इस व्यवस्था को प्रभावी किया जाये। इसके लिये उन्होंने एसडीएम, नगर विकास न्यास, नगर परिषद और यातायात प्रभारी को स्थान चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
 बैठक में जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजकीय जिला चिकित्सालय, पीएचसी, सीएचसी सहित समस्त चिकित्सा संस्थानों में स्टाफ को पाबंद किया जाये कि वे घायलों को उपचार के लिये लाने वाले आमजन को प्रोत्साहित करें। आमजन को योजना के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ घायलों को उपचार के लिये अस्पताल लेकर आने वालों को पुरस्कृत और प्रोत्साहित भी किया जाये ताकि घायलों का जीवन बचाया जा सके।
 सूरतगढ़ शहर में पुल के पास सड़क की मरम्मत के साथ-साथ बरसात के पश्चात जिले में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और पेच वर्क के लिये पीडब्ल्यूडी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ-साथ जिला परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोडिड वाहनों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना होने पर संबंधित विभागीय अधिकारी मौके पर तत्काल पहुंचकर राहत तथा बचाव व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
 जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव ने भी जिले में संभावित दुर्घटना स्थलों को चिन्हित करने के साथ.साथ दुर्घटना होने पर उपचार-बचाव सहित अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश देते हुए कहा कि दुर्घटना होने पर पुलिस, स्वास्थ्य सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई तुरंत गति से की जाए। घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाते हुए उपचार सुविधा देना सुनिश्चित करें। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये माननीय उच्चतम न्यायालय की गाइडलाइन के अनुसार संबंधित कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि परिवहन विभाग द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पॉट के पास नियमित रूप से वाहनों की जांच की जाये।
 बैठक में एडीएम प्रशासन (कार्यवाहक) श्री कैलाशचंद्र शर्मा, नगर परिषद आयुक्त श्री यशपाल आहूजा, एसई पीडब्ल्यूडी श्री ज्योति प्रकाश सुथार, श्री पदम प्रकाश कोठारी, डीटीओ श्री अवधेश चौधरी, यातायात प्रभारी श्री रघुवीर बीका, श्री हरविंदर सिंह, डॉ. करण आर्य सहित अन्य मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ