Advertisement

Advertisement

जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने अधिकारियों की बैठक ली, कहा - प्रभावी हो जिले के युवाओं के लिए तंबाकू मुक्त युवा कैंपेन, जरूरी है सबकी सहभागिता

 

तंबाकू मुक्ति के लिए शुरू हुआ 60 दिवसीय अभियान

-जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने अधिकारियों की बैठक ली, कहा - प्रभावी हो जिले के युवाओं के लिए तंबाकू मुक्त युवा कैंपेन, जरूरी है सबकी सहभागिता

श्रीगंगानगर। जिले में तम्बाकू मुक्त युवा कैम्पेन 2.0 के तहत 60 दिवसीय जन जागरुकता व कार्रवाई अभियान विधिवत रूप से शुरू हुआ। अभियान के तहत कोटपा एक्ट के प्रावधानों के तहत प्रतिबंधित स्थानों पर तम्बाकू का विक्रय सेवन पर रोक लगाने के लिए चालान कार्रवाईयों सहित सामुदायिक स्तर पर इसके प्रति जन जागरुकता विकसित की जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।

 बैठक में जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने निर्देश दिए कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभाग जिम्मेदारी से कार्य करें एवं किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि नशा और तंबाकू मुक्त श्रीगंगानगर बनाने के लिए सहभागिता से अभियान में अपना योगदान दें ताकि युवा पीढ़ी नशे व तंबाकू जैसी बुरी आदतों से बच सके। इनसे न केवल शारीरिक व आर्थिक नुकसान बल्कि सामाजिक क्षति भी होती है। अपराध बढ़ते हैं और सामाजिक ताना-बाना बिगड़ता है। ऐसे में सभी की जिम्मेदारी बनती है कि समाज को नशा मुक्त बनाने में अपना योगदान दें, खासकर महिलाएं, बुजुर्ग, युवा व जनप्रतिनिधिगण ताकि एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी जा सके।

 जिला कलक्टर ने कहा कि तम्बाकू मुक्ति के लिए रोकना और टोकना दोनों जरूरी है और इसमें समाज के हर वर्ग की सहभागिता आवश्यक है। साथ ही स्कूलों, ग्राम पंचायत भवनों, शैक्षणिक व चिकित्सा संस्थानों इत्यादि को तम्बाकू मुक्त करने के लिए निर्धारित नौ मापदण्डों के अनुसार कार्रवाई के निर्देश जिला कलक्टर ने दिए।

 उन्होंने सामुदायिक स्तर पर जागरुकता के लिए शैक्षणिक संस्थानों में तम्बाकू मुक्ति एवं इस विषय पर पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिताएं, रैलियां, शपथ, यूथ सेल्फी प्रतियोगिता आदि गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। वहीं ग्राम सभाओं में इस मुद्दे पर चर्चा करने, नशा व तंबाकू मुक्त ग्राम घोषित करने व ब्रांड एम्बेसडर बनाने के निर्देश दिए। युवाओं में जागरुकता के लिए वीडियो संदेश तैयार कर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करने के निर्देश दिए हैं एवं उन्होंने स्वयं भी आईईसी श्रीगंगानगर के सभी सोशल मीडिया पेज पर वीडियो संदेश जारी कर आमजन से इस अभियान से जुडऩे की अपील की।

 स्वास्थ्य विभाग ने अभियान के चलते एवं नशा मुक्त श्रीगंगानगर में आमजन के योगदान के लिए वाट्सएप नंबर 9351504313 जारी किया है। सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि इस नंबर पर श्रीगंगानगर जिले में बिकने वाले मेडिकल नशे सहित खुला तंबाकू बिकने आदि की सूचना दे सकते हैं। इसी तहर आमजन स्कूलों के 100 गज के दायरे में बिकने वाले तंबाकू आदि की सूचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं। उक्त नंबर पर कॉल नहीं होगी, बल्कि केवल वाट्सएप मैसेज भेजा जा सकेगा, जिस पर विभाग एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई करेगा। वहीं आमजन इस नंबर पर नशा मुक्त एवं तंबाकू मुक्त श्रीगंगानगर अभियान को सफल बनाने के लिए सुझाव भी दे सकेंगे।

 इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ श्री सुभाष कुमार, सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. करण आर्य, औषधि नियंत्रक श्री अशोक मित्तल, एफएसओ श्री हेतराम, कोटपा प्रभारी श्री अजय सिंह शेखावत एवं सीओआईईसी श्री विनोद बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement