जिला कलक्टर ने किया सब जेल, सब ट्रेजरी, तहसील और पंचायत समिति का आकस्मिक निरीक्षण
अधिकारियों को दिए साफ-सफाई और नाकारा सामान निस्तारण के निर्देश, सब जेल में कैदियों से की बात
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने शुक्रवार को श्रीकरनपुर उपखंड क्षेत्र का दौरा करते हुए सब जेल, सब ट्रेजरी, तहसील और पंचायत समिति कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को पर्याप्त साफ-सफाई रखने और नाकारा सामान का नियम अनुसार निस्तारण करने के निर्देश दिए।
श्रीकरनपुर उपखण्ड में जिला कलक्टर ने सबसे पहले सब जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रत्येक बैरक में कैदियों की तलाशी ली गई। रसोई और शौचालय आदि का अवलोकन करने के पश्चात जिला कलक्टर ने कैदियों से बातचीत की। उन्होंने पूछा कि कितने कैदी शिक्षित हैं। जेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के पश्चात उन्होंने सब ट्रेजरी तहसील और पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण किया।
सब ट्रेजरी निरीक्षण के समय उन्होंने कहा कि साफ-सफाई और नाकारा एवं पुराने सामान का नियम अनुसार निस्तारण किया जाए। पंचायत समिति में निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग की समस्त योजनाओं में आवंटित लक्ष्यों को पूरा करने, राजकीय रिकॉर्ड को व्यवस्थित रखने, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत निर्धारित गतिविधियों को पूर्ण करने, रिकॉर्ड नियमित ऑनलाइन अपडेट करने, जांच कार्य समय पर पूरा करने के साथ-साथ पर्याप्त साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सीओ श्री संजीव चौहान, तहसीलदार श्री सुभाष चंद्र शर्मा, बीडीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे