रावतसर की खेदासरी ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल, जिला कलेक्टर ने सुनी 46 परिवेदनाएं
भावी पीढ़ी को बचाने के लिए नशे से बचना जरूरी- जिला कलेक्टर
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता अपनाएं
हनुमानगढ़,। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में जिला प्रशासन आमजन की समस्या निस्तारण में नियमित जनसुनवाई कर रहा है। जिला कलेक्टर श्री काना राम ने मंगलवार को रावतसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेदासरी में रात्रि चौपाल कीं। उन्होंने 46 परिवेदनाएं सुनते हुए नियमानुसार शीघ्र समाधान के लिए आश्वस्त किया।
चौपाल में विभागीय अधिकारियों ने जनकल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी। ग्रामीणों ने ढाणियों में पेयजल आपूर्ति, खाता विभाजन, जल जीवन मिशन के कार्यों, कब्रिस्तान के लिए भूमि आवंटन, खाला निर्माण, आबादी विस्तार, विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने, अवैध शराब बिक्री रोकथाम, प्रधानमंत्री आवास योजना, अतिक्रमण, टीकाकरण, बालिका स्कूटी योजना, डिग्गी को दुरुस्त करवाने, हड्डारोड़ी की जगह बदलने संबंधित परिवाद सौंपे। जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी से परिवादी और ग्रामीणों के समक्ष वस्तुस्थिति जानते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि रात्रि चौपाल का उद्देश्य आप सभी ग्रामीणों के बीच बैठकर विभिन्न मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा कर समाधान करना है। पिछले दिनों वाटरवक्र्स की डिग्गी में सेम के पानी चले जाने का परिवाद मिला। इस पर तुरंत कार्य शुरू करवाया गया, जो अब पूर्ण होने वाला है। जल जीवन मिशन में पीएचईडी के एक्सईएन को एक सप्ताह में ग्रामीणों से चर्चा कर फिजिबलिटी के अनुसार शेष कार्य बेहतर कराने के निर्देश दिए गए। डिग्गी के दुरुस्तीकरण, पीडब्ल्यूडी की सड़कों के पेचवर्क तथा कैनाल पर कॉस-वे को लेकर ज्ञापन मिले हैं, कॉसवे के लिए जल्द ही प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। विद्युत कृषि कनेक्शन टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही किए जाएंगे। हड्डारोड़ी की जगह बदलने के लिए तहसीलदार को भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिए है।
अवैध जिप्सम खनन, परिवहन पर संयुक्त टीम का होगा गठन
अवैध जिप्सम परिवहन पर कर्रवाई के लिए परिवहन, पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया जाएगा। यह अवैध खनन और परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई करेगी। चाईया के श्री अजय कस्वां ने वार्ड में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर लगाने का परिवाद सौंपा, जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि सीसीई एप से फसल कटाई प्रयोग संपादित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का समयबद्ध लाभ किसानों को मिले इसके लिए प्रशासन प्रयासरत है।
आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए नशे से बचना जरूरी
जिला कलेक्टर ने कहा कि हमें भावी पीढ़ी बचानी है तो नशे से बचना होगा। नशे को रोकने के लिए हमें साथ मिलकर कदम उठाना होगा। नशे के विरुद्ध लामबंद नहीं हुए तो, रात्रि चौपाल की जगह सिर्फ पुलिस गस्त की आवश्यकता होगी। डेंगू, मलेरिया सहित मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। इसलिए ग्रामवासी अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। घरों से निकलने वाले कचरे का संग्रहण एक जगह हो।
मलेरिया डेंगू के लक्षण पर तुरंत जांच करवाए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच श्री सहीराम गोदारा, एसडीएम श्री संजय कुमार, तहसीलदार श्रीमती पायल अग्रवाल, एसीईओ श्री सुनील कुमार छाबड़ा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे