Advertisement

Advertisement

मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित


 मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित

श्रीगंगानगर। निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2025 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मंजू की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम पर जन प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन विभाग जयपुर के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2025 के सन्दर्भ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 01 सादुलशहर, 02 गंगानगर, 03 करणपुर, 04 सूरतगढ, 05 रायसिंहनगर और 06 अनूपगढ की मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करने हेतु कार्यक्रम घोषित किया जाना है। बैठक में मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थिकरण-पुर्नगठन/भवन परिवर्तन के प्राप्त प्रस्तावों पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी इससे अवगत करवाते हुए चुनाव से संबंधित आवश्यक सुझाव लिये गये।

बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि वर्तमान में श्रीगंगानगर क्षेत्र में 1449 मतदान केन्द्र है, जिनके उपर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों द्वारा सुव्यवस्थिकरण/पुनर्गठन/विभाजन/समाहितीकरण संबंधी कार्यवाही की गई। इस प्रकार सुव्यवस्थिरण की कार्यवाही पश्चात् जिले में 15 नये मतदान केन्द्र बनाये जाने प्रस्तावित है तथा एक मतदान केन्द्र समाहित किया जाना प्रस्तावित है। इस प्रकार मतदान केन्द्रों की कुल संख्या में 14 मतदान केन्द्रों की बढ़ोतरी होना प्रस्तावित है।

इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रीना, एसडीएम श्री रणजीत कुमार, बीजेपी से श्री प्रदीप धेरड, आईएनसी से श्री भीमराज डाबी, सीपीआईएम से श्री विजय रेवाड़, बीएसपी से श्री भजन सिंह और सीपीआई से श्री इंन्द्र बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement