मेल और डाक से आमंत्रित हैं वेबसाइट के लोगो डिजाइन, टैग लाइन सहित सुझाव
श्रीगंगानगर। समाज में व्याप्त नशे की गंभीर समस्या को दृष्टिगत नशे को जड़ से समाप्त करने की दिशा में जिला प्रशासन श्रीगंगानगर द्वारा नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला कलक्टर डॉ. मंजू के निर्देशन में राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र श्रीगंगानगर द्वारा वेब एप्लीकेशन का निर्माण किया जा रहा है। इसके जरिए नशे जैसी सामाजिक बुराई के प्रति समाज को जागरूक कर इस लत के शिकार लोगों को पुनर्वासित कर पुनः समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया जा सकेगा।वेब एप्लकेशन हेतु जिला प्रशासन द्वारा आमजन से इस वेबसाईट के लोगो डिजाईन, टैग लाईन एवं सम्बधित समस्त सुझाव आगामी 3 दिवसों में ई-मेल saynotodrugsgnr@gmail.com पर एवं डाक के माध्यम से (काउण्टर संख्या-1, अटल सेवा केन्द्र जिला कलेक्ट्रेट श्रीगंगानगर) आमंत्रित किए गए हैं। चयनित लोगो डिजाईन, टैग लाईन एवं सुझावों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जावेगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि उक्त वेबसाईट में मुख्य रूप से तीन मोड्यूल जागरूकता, शिकायत एवं प्रबंधन होंगे। जागरूकता मोड्यूल में जिले में आयोजित की जाने वाली विभिन्न शैक्षणिक एवं शासकीय प्रेरणादायक गतिविधियां शामिल होंगी। जैसे कि बाल प्रतियोगिताएं (पोस्टर, वॉल पेंटिंग, लोगो, टैग लाईन, गीत, कविता, नाटक, रंगोली, भाषण) रैली, पॉडकास्ट, शपथ तथा यू-ट्यूब चैनल नशा विरोधी शिकायत हेतु शिकायत मोड्यूल, समस्त प्रबंधन के लिए विशेष प्रशासनिक एवं पुलिस सम्पर्क ई-तंत्र का विकास किया जावेगा। उक्त वेबसाईट अभी टेस्टिंग के लिए बीटा वर्जन में है। शीघ्र ही वेबसाईट को सम्पूर्ण कर जनहितार्थ समर्पित किया जावेगा। जनप्रेरण हेतु प्रशासन के सोशल मीडिया हेण्डल पर विभिन्न बैनर्स एवं रील्स का प्रकाशन भी किया जावेगा।
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान अधिकारी श्रीगंगानगर श्री परमजीत सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा उक्त कार्य सम्पादन हेतु सक्रिय वॉर रूम का गठन किया गया है। इसमें स्कूल एज्यूकेशन, कॉलेज एज्यूकेशन सहित विभिन्न शिक्षाविद्, सेवानिवृत अधिकारी, कर्मचारी जिले के रंगमंचकर्मी, कलाकर्मी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। विभिन्न राजकीय एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर प्रेरणादायक भित्तिचित्र बनाए गए हैं।
विद्यार्थियों में जागरूकता हेतु प्रार्थना सभा में प्रेरणादायक नैतिक मूल्यों के उत्थान एवं विकास वाली चर्चा, आरंभ की गयी हैं ताकि विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत करवाया जा सके। उल्लेखनीय है कि स्कूल एज्यूकेशन, कॉलेज एज्यूकेशन के साथ-साथ प्रोफेशनल कोर्सेस यथा एमबीबीएस, इंजीनियरिंग के विद्यार्थी भी सहयोग हेतु आगे आ रहे हैं। जिला कलक्टर द्वारा नशा त्याग चुके लोगों को व्यक्तिशः आमंत्रित कर जिला स्तर पर सम्मानित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे