Advertisement

Advertisement

जिला स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों और विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

 

काल्यो कूद पड़ियो मेला में......

श्रीगंगानगर। जिले के स्थापना दिवस पर आयोजित गंग महोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार शाम को सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन एसडी बिहाणी कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में लोक कलाकारों और विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं।

 इससे पहले गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी, जिला कलक्टर डॉ. मंजू और जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव सहित अन्य अतिथियों ने सरस्वती पूजा और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। आरम्भ में एनिमा डांस ग्रुप ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। इसके पश्चात काल्यो कूद पड़ियो मेला में और समीर डांस ग्रुप ने राजस्थानी नृत्य शुभ दिन आयो रे प्रस्तुत किया। श्री विक्रम ज्याणी ने नशा मुक्ति नाटक के माध्यम से उपस्थितजनों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। नाटक के माध्यम से बताया गया कि नशा करने के दुष्प्रभाव क्या होते हैं। नाटक के जरिए जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा संचालित नशा मुक्त गंगानगर अभियान के तहत जन सहभागिता बढ़ाते हुए अधिक से अधिक लोगों को। नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने का आह्वान भी किया गया।

 कार्यक्रम में भावना कत्थक ने सूफी कत्थक प्रस्तुति छाप तिलक सब दीनी और आध्या ने दिल दिया है जान भी देंगे प्रस्तुत किया। पर्यटन विभाग की ओर से कलाकारों ने घूमर, भांगड़ा, मयूर सहित विभिन्न नृत्यों की प्रस्तुतियां दीं। सांची सेठी ने कथक और सुमित खत्री ने सूफी गायन, जय हो, रंग दे बसंती और चक दे इंडिया सहित अन्य गीत जबकि एनिमा डांस ग्रुप की ओर से कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत किया। उपस्थितजनों ने तालियां बजाकर लोक कलाकारों और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ।

 इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्रीमती रीना, जिला परिषद सीईओ श्री सुभाष कुमार, जल संसाधन विभाग के एसई श्री धीरज चावला, गंगानगर एसडीएम श्री रणजीत कुमार, पीएमओ डॉ. दीपक मोंगा, उद्यान विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती प्रीति गर्ग, श्री अरविंदर सिंह, श्री जयप्रकाश शर्मा, श्री गुरदीप चावला, श्री मनीराम स्वामी सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान जिला स्थापना दिवस पर आयोजित पोस्टर निर्माण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर नशामुक्त गंगानगर अभियान के तहत नशामुक्ति की शपथ भी दिलवाई गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement