राइजिंग अनूपगढ़ इन्वेस्टर मीट में साकार हुई औद्योगिक विकास की संकल्पना
राइजिंग अनूपगढ़ इन्वेस्टर मीट में निवेशकों ने उत्साह से किए 2925.17 करोड़ के 141 एमओयू
अनूपगढ़। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जयपुर में 9 से 11 दिसंबर 2024 तक प्रस्तावित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 की कड़ी में बुधवार को जिला स्तरीय राइजिंग अनूपगढ़ इन्वेस्टर मीट का समारोहपूर्वक आयोजन राजविलास रिसॉर्ट में हुआ। इस दौरान जिला और प्रदेश के औद्योगिक विकास की संकल्पना साकार हुई। कार्यक्रम में निवेशकों ने उत्साह से 2925.17 करोड़ रुपए के 141 एमओयू किये, जिससे हज़ारों लोगो को रोजगार मिलेगा।
अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। देश-प्रदेश के औद्योगिक परिवेश और अनूपगढ़ के उद्योग एवं व्यापार पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। इसके पश्चात अतिथियों ने राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट के ब्रोशर का विमोचन किया।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्री अवधेश मीना ने अपने उद्बोधन में निवेशकों, उद्यमियों और उपस्थितजनों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए बताया कि जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट के लिए 141 एमओयू के प्रस्ताव प्राप्त हुए है। इनसे 2925.17 करोड़ रुपए का निवेश आएगा। लगभग 4732 से अधिक के प्रत्यक्ष एवं 29150 के अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुसार यह मीट युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान करने और जिले में निवेश बढ़ाने के लिए उपयोगी साबित होगी।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह और विधि और न्याय मंत्री भारत सरकार श्री अर्जुन राम मेघवाल वीसी के माध्मय से कार्यक्रम में जुड़े। कार्यक्रम में प्रभारी सचिव श्री ओपी बुनकर, बीकानेर संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी, पूर्व विधायक अनूपगढ़ श्रीमती संतोष बावरी, पूर्व विधायक रायसिंहनगर श्री बलवीर लूथरा, पुलिस अधीक्षक श्री रमेश मोर्य सहित अन्य ने भी संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप उद्यमियों और निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिये इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया है। इसके माध्यम से जहां एक ओर जिले के साथ-साथ प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा, दूसरी ओर रोजगार का भी सृजन होगा।
वक्ताओं ने राइजिंग अनूपगढ़ इन्वेस्टर मीट आयोजन के लिये सरकार और इसमें निवेश करने वाले उद्यमियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने के लिये सरकार संकल्पबद्ध है। निवेश के माध्यम से रोजगार और विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में निवेश बढ़े, बजट घोषणाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ उनका क्रियान्वयन हो और राज्य का आधारभूत ढांचा मजबूत हो, इसके लिये राज्य सरकार प्रयासरत है। मंच संचालन श्री मुकेश कुमार ने किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक श्री हरीश मित्तल ने धन्यवाद जताया जबकि राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम में एसडीएम श्री सुरेश राव, रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एमसी मीणा, श्री जितेन्द्र बाटला, श्री रोशनलाल, श्री सहदेव, श्रीमती भावना बिश्नोई, तहसीलदार श्री रमनदान, औद्योगिक संघों के पदाधिकारी, स्थानीय निवेशक, प्रवासी निवेशकों सहित उद्योग से जुड़े गणमान्यजन उपस्थित रहे।
स्टॉल और प्रदर्शनी ने किया आकर्षित
इस दौरान कॉटन प्रोडक्ट ,मस्टर्ड ऑयल, ईंट, जुती सहित विभिन्न इकाईयों की स्टॉल प्रदर्शनी भी लगाई गई। स्टॉल और प्रदर्शनी ने कार्यक्रम में पहुंचे निवेशकों, उद्यमियों, गणमान्यजनों को खूब आकर्षित किया। अतिथियों ने भी स्टॉल्स का अवलोकन करते हुए उपलब्ध उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की। श्री मित्तल ने उत्पादों की जानकारी देते हुए बताया कि एक जिला-एक उत्पाद योजना के तहत कॉटन आधारित उत्पादों सहित अन्य उत्पादों की स्टॉल लगाई गई है।
श्री मित्तल ने बताया कि इसमें से अधिकतम राशि 1212 करोड़ के एमओयू सोलर प्लांट क्षेत्र के, इसके अतिरिक्त टूरिज्म और हॉस्पिटेलिटी क्षेत्र में 239 करोड़ के एमओयू, वेस्ट मैनेजमेंट सेक्टर में 203.75 करोड़ के एमओयू, शिक्षा एवं कौशल विकास से जुडे़ 175 करोड़ के एमओयू, एग्रो एण्ड फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में 181.48 करोड़ के एमओयू, मेडिकल एण्ड हेल्थ सेक्टर में 37 करोड़ के एमओयू, प्रोजेक्ट के साथ-साथ वेयर हाउसिंग एवं अन्य विनिर्माण गतिविधियों के 721.26 करोड़ रूपये के एमओयू प्रस्ताव जिले में प्राप्त हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे