अनूपगढ़। पुलिस ने बुधवार को गश्त के दौरान एक व्यक्ति की सूचना पर अनूपगढ़ के महाराजा गंगा सिंह मेला ग्राउंड के पास रिकवरी में उठाई गई एक बाइक की टूल बॉक्स से 128 ट्रामाडोल की गोलियां बरामद हुई थी इस मामले में पुलिस ने फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले सुनील लखेसर को पुलिस पूछताछ के लिए ले गई थी। पूछताछ के दौरान सुनील ने शक जाहिर किया था कि उसे इस मामले में किसी व्यक्ति द्वारा फसाया जा रहा है जब इस मामले की जाँच समेजा कोठी पुलिस को दी गई तो समेजा कोठी पुलिस के थाना अधिकारी विकास बिश्नोई ने मामले की गंभीरता से जांच की तो मामले का खुलासा हुआ। एसएचओ विकास बिश्नोई ने बताया कि जांच में सामने आया कि सुनील लखेसर की अपनी पत्नी ममता के साथ पिछले एक डेढ़ साल से अनबन चल रही है और 10 दिन पहले ही उसकी पत्नी वापस उसके घर लौटी थी। इस बीच अनबन को ममता ने इतना गंभीर ले लिया था कि उसने अपने पति को बदला लेने के लिए भी कह डाला था। इसी अनबन के चलते ममता ने अपने पति से बदला लेने का सोचा और मंगलवार की रात को सुनील लखेसर ने जो बाइक रिकवरी से उठाया था उसकी टूल में 128 ट्रामाडोल की गोलियां रख दी ताकि उसका पति फस जाए। ममता ने इसकी सूचना किसी तीसरे व्यक्ति के जरिए पुलिस को दिलवा दी। जिस पर पुलिस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची और बाइक की टूल से 128 ट्रामाडोल की गोलियां बरामद की। एसएचओ ने बताया पुलिस ने इस मामले में सुनील लखेसर को आरोपी नहीं बनाया और मामले की जांच की। सुनील का अपनी पत्नी से विवाद के कारण पुलिस को सुनील की पत्नी पर शक हुआ और जांच के दौरान जब सुनील की पत्नी से गंभीरता से पूछताछ की गई तो ममता ने यह कबूल कर लिया कि उसने अपने पति को फसाने के लिए उसकी बाइक में 128 नशीली गोलियां रखी थी। समेजा कोठी थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने सुनील लखेसर की पत्नी ममता को गिरफ्तार कर शुक्रवार को अनूपगढ़ न्यायालय में पेश किया जिसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे