अनूपगढ़। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं जिला प्रभारी सचिव श्री ओ पी बुनकर ने गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में विभागीय फलैगशिप योजनाएं एवं बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक ली।
बैठक में जिला प्रभारी सचिव द्वारा विभागवार समीक्षा की गई। बैठक के दौरान उन्होंने जिले में डिग्गी निर्माण के आवंटित 742 लक्ष्यों के विरूद्ध 268 की स्वीकृतियां जारी कर दी गई है, जिसमें प्रभारी सचिव द्वारा शेष बचे लक्ष्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। कृषि यन्त्रों व ड्रोन इत्यादि को किराये पर लेने के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि 5000 से अधिक आबादी वाले गांव की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए आदर्श सौर ग्राम का चयन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने उद्यान विभाग की योजनाओं यथा स्प्रिंकल, डिग्गी व पोलीशेड का व्यापक प्रचार-प्रसार कर काश्तकारों को प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया। आयुक्त नगरपरिषद अनूपगढ़ को जिला अस्पताल का पट्टा मुख्यय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शीघ्र प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। मौसमी बीमारियों यथा डेंगू, वायरल बुखार की रोकथाम हेतु ऐडवाइजरी जारी करने एवं पर्याप्त दवा एवं जांच सुविधा बढाने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने जिले में विधानसभावार 10 हैण्डपम्प व 05 टयूबवैल के लक्ष्यों स्वीकृतियां जारी करवाकर कार्य प्रारम्भ करवाये जाने के निर्देश दिये। अधीक्षण अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा अवगत करवाया गया कि हैलीपैड बनाने हेतु स्थान का चिन्हीकरण कर लिया गया है। प्रभारी सचिव द्वारा जिला मुख्यालय से दुरी एवं पहुंच हेतु सड़क इत्यादि की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। अधीक्षण अभियन्ता द्वारा अवगत करवाया गया कि जिले में कन्या महाविधालय हेतु नक्शा तैयार कर लिया गया है प्रभारी सचिव द्वारा टेण्डर प्रक्रिया शुरू कर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पंचायती राज, रसद, सिंचाई, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में एसडीएम श्री सुरेश राव, श्री जितेन्द्र बाटला, श्री रोशनलाल, श्री सहदेव, श्रीमती भावना बिश्नोई, श्री वसीन इकबाल परिहार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे