संगोष्ठी में विद्यार्थियों को दी जीएसटी के ओरिजनल व डुप्लीकेट बिल की जानकारी
श्रीगंगानगर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग एवम् उपभोक्ता मामले विभाग के दिशा-निर्देशन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसम्बर 2024 को जिला स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा इस वर्ष की थीम ‘‘ वर्चुअल हियरिंग एण्ड डिजिटल एसिस टू कन्ज्यूमर जस्टिस‘‘ निर्धारित की गई है। इस उपलक्ष्य में 18 दिसंबर से 24 दिसम्बर 2024 तक उपभोक्ता सप्ताह मनाया जा रहा है।
इसी क्रम में शनिवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संयुक्त आयुक्त श्री अश्विनी ने कॉलेज के विद्यार्थियों को जीएसटी बिल के बारे में जानकारी देते हुए ऑरिजिनल व डुप्लीकेट बिल के अंतर व 15 अंकों के जीएसटी कोड के बारे में अवगत करवाया। सीजीएसटी, एसजीएसटी और आईजीएसटी के बारे में भी जानकारी दी। जिला रसद अधिकारी श्री विजेन्द्रपाल ने विद्यार्थियों को उपभोक्ता अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिला रसद कार्यालय में शिकायत, प्रार्थनापत्र दे सकते हैं और जिला उपभोक्ता फोरम में भी शिकायत की जा सकती है। उन्होंने बताया कि त्वरित वैकल्पिक विवाद प्रतितोष व्यवस्था के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा संचालित राज्य उपभोक्ता हैल्पलाईन टोल फ्री नम्बर 14435 एवं 18001806030 पर भी परिवाद दर्ज कराया जा सकता है।
प्रवर्तन अधिकारी श्री सुरेश कुमार ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के बारे में जानकारी देते हुए ऑनलाईन मार्केट और ई-कॉमर्स के सम्बन्ध में पुराने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 की तुलना में क्या नये प्रावधान नवीन अधिनियम 2019 में किए गए हैं और ऑनलाईन कन्ज्यूमर फॉरम में शिकायत करने और धोखाधड़ी से बचने के सम्बन्ध में जानकारी दी। अर्थशास्त्र प्रोफेसर और उपभोक्ता क्लब के मेम्बर श्री गुरप्रीत सिंह ने वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में अर्थव्यवस्था के अनुकूल उपभोक्ता अधिकारों की आवश्यकता के बारे में बताया। प्रोफेसर श्यामलाल ने उपभोक्ता के अधिकारों के सम्बन्ध में दर्ज नये और चर्चित वाद की जानकारी देते हुए उपभोक्ताओं को इससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी सुश्री कविता सिहाग, श्री अमरनाथ, श्री पंकज सचदेवा, श्री साहिल पुनयानी, गोदारा कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर कमलजीत मान, प्रोफेसर श्याम लाल, डॉ. मोनिका कटारिया, डॉ. अलका, श्रीमती संतोष परिहार, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी, श्री गुरप्रीत सिंह सह प्रभारी उपभोक्ता क्लब उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे