गिव अप अभियान के तहत नाम हटाने के लिए किया आवेदन
श्रीगंगानगर। माननीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा के निर्देशानुसार रसद विभाग द्वारा श्रीगंगानगर जिले में गिव अप अभियान जारी है।
जिला रसद अधिकारी सुश्री कविता सिहाग ने बताया कि गिव अप अभियान के अंतर्गत जिला श्रीगंगानगर में 20 दिसम्बर को 97 आवेदन तथा 21 दिसम्बर को 65 आवेदन खाद्य सुरक्षा से स्वेच्छा से नाम हटाने के लिए प्राप्त हुए। गिव अप अभियान के तहत आमजन जागरूक होकर नाम हटाने के लिए आवेदन कर रहे हैं। यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि अभियान में विभाग के प्रवर्तन कार्मिक सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे