बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये प्रभावी गतिविधियां हों सुनिश्चित
जिला निष्पादन समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने दिये शिक्षा विभाग को निर्देश
श्रीगंगानगर। स्कूल शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा द्वारा संचालित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण हेतु गठित जिला निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रभावी गतिविधियां सुनिश्चित करें।
बैठक में उन्होंने कहा कि प्रत्येक राजकीय विद्यालय बोर्ड परीक्षाओं में अच्छी रैंकिंग प्राप्त करे, इसके लिये अभी से लक्ष्य निर्धारित कर आवश्यक गतिविधियां की जायें। खेल सामग्री के सदुपयोग के लिये शारीरिक शिक्षकों को पाबंद करने, विद्यार्थियों के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान निर्धारित व्यवस्थाएं करने और प्रत्येक राजकीय विद्यालय में विद्यार्थियों की औसत उपस्थिति दर्ज करने के लिये विभागीय अधिकारी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिये नियमित रूप से कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा किये जाने वाले नियमित निरीक्षण में कमियां मिलने पर अपेक्षिक सुधार किया जाये।
मिड-डे-मिल कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उन्होंने विद्यालयों में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने और राज एसएमएस पोर्टल पर शत-प्रतिशत सूचना अपडेट करने के निर्देश देते हुए कहा कि एमडीएम के तहत निर्माण कार्यों में निर्धारित एसओपी का पालन किया जाये। विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थिति निर्धारित मानक के अनुसार सुनिश्चित करने और विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि कमजोर प्रगति वाले शिक्षण संस्थाओं में आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुचारू की जाये।
बैठक में उन्होंने कहा कि नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया जाए। साथ ही शिक्षण संस्थानों में प्रार्थना सभा के पश्चात नियमित रूप से नशा मुक्ति शपथ दिलाई जाए। नो बैग डे के अवसर पर बालसभा में नशे के विषय पर भाषणए निबंधए चित्रकला, विचार गोष्ठी चर्चा-परिचर्चा, संगोष्ठी सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते हुए विद्यार्थियों को नशा मुक्ति अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया जाए।
पीएमश्री विद्यालयों पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि राजकीय विद्यालयों में होने वाले समस्त निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण करवाये जाये। जिला एवं ब्लॉक स्तरीय रैकिंग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि नियमित रूप से ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक लेकर रैकिंग सुधार के लिये विशेष प्रयास किये जाये। विभागीय अधिकारी समस्त कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग भी करें।
बैठक में सीडीईओ श्री गिरजेश कांत शर्मा, श्री अमरजीत सिंह लहर, श्री अरविन्दर सिंह द्वारा विभागीय योजनाओं की प्रगति से अवगत करवाया गया। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्रीमती रीना, डॉ. मुकेश मेहता, डीएसओ सुश्री कविता सिहाग, श्री सुनील भाटिया सहित अन्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे