राजस्थान दिवस कार्यक्रमों का सुनिश्चित करें सफलतापूर्वक आयोजन
-साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश
श्रीगंगानगर। जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा के अनुसार 25 मार्च से लेकर 31 मार्च तक राजस्थान दिवस-2025 कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित किया जाए।
राजस्थान दिवस कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि आयोजन से जुड़ीं तैयारियां पूर्ण की जाएं। समस्त कार्यक्रमों में जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जाये। समस्त कार्यक्रमों के लिए जिला परिषद सीईओ को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। संबंधित नोडल विभाग के अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी प्रभारी अधिकारी के निर्देशन और मार्गदर्शन में कार्य संपादित करेंगे।
बैठक में नहरबंदी से पूर्व जल भंडारण-वितरण की समस्त तैयारियां करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि डिग्गियों की पर्याप्त सफाई करवाई जाए। नहरबंदी के दौरान जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू रहे, इसके लिए पर्याप्त तैयारियां पूर्ण की जाएं। संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी निर्धारित समयावधि में कार्यवाही कर परिवादियों को राहत दिलाएं। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणाओं के जल्द क्रियान्वयन के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि नगर विकास न्यास और नगर परिषद वर्षाऋतु से पूर्व नाले-नालियों की समुचित सफाई करवाएं।
जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि अंतर्विभागीय प्रकरणों में आवश्यक कार्रवाई करने के साथ-साथ विभागीय योजनाओं में आवंटित लक्ष्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किए जाएं। क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत वर्षाऋतु से पूर्व करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नशामुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत जारी गतिविधियों के साथ-साथ मेडिकल स्टोर्स की जांच करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने सुपोषित ग्राम पंचायत, समर्थन मूल्य पर कृषि जिंसों की खरीद, पीएम आवास योजना, राइजिंग राजस्थानए पीएम सूर्यघर बिजली योजना, कर्मयोगी पोर्टल, कृषि विद्युत कनेक्शन, जल जीवन मिशन, अन्नपूर्णा रसोई सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, एएसपी श्रीमती सुधा पालावत, श्री धीरज चावला, डॉ. अजय सिंगला, डॉ. दीपक मोंगा, श्रीमती कविता सिहाग, श्री वीआई परिहार, श्री गिरजेशकान्त शर्मा, श्री हरीश मित्तल, श्री विरेंद्रपाल सिंह, श्री हरिराम चौहान, श्री विजय कुमार, श्री एमसी मीणा, श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई, श्री मंगत सेतिया, श्रीमती प्रीति गर्ग, डॉ. सतीश शर्मा, डॉ. नरेश गुप्ता. श्री सुरेंद्र बिश्नोई सहित अन्य मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे