Advertisement

Advertisement

किसान 31 मार्च तक फॉर्मर आईडी के लिए करवाए पंजीकरण,ताकि किसानों को सरकारी योजनाओं का मिले लाभ

समेजा कोठी।डिजिटल कृषि मिशन के तहत देश के राजस्थान में किसानों का फार्मर आईडी बनाने की प्रक्रिया चल रही है।प्रशासन द्वारा पंचायतों में कैंप लगाकर किसानों की फॉर्मर आईडी बनाने की प्रक्रिया चल रही हैं,लेकिन फसल कटाई का समय होने के कारण अधिकांश किसान खेतों में लगे हुए हैं जिससे किसान आई डी बनाने के लिए पटवारी लगातार किसानों से संपर्क साधने का प्रयास कर रहे हैं।समेजा कोठी हल्का पटवारी स्वदेश टाडा ने बताया कि उन किसानों की लिस्ट जारी हो चुकी हैं जिन्होंने फॉर्मर आईडी नहीं बनाई हैं।अब लिस्ट में बताए फोन नंबर पर किसानों को फोन कर बुलाया जा रहा हैं।कई किसानों के फोन नंबर लिस्ट में पुराने होने के कारण संपर्क नहीं किया जा सका है।राज्य सरकार ने 31 मार्च तक पंजीकरण करना जरूरी बताया है।यदि 31 मार्च तक पंजीकरण नहीं करवाया तो ऐसे में किसान की पीएम किसान सम्मान निधि योजना बंद हो सकती हैं।किसान जमाबंदी फोटो प्रति व आधार कार्ड वह मोबाइल नंबर जो आधार से जुड़ा हो ओटीपी के लिए साथ लाना होगा।किसान का पंजीकरण कर फॉर्मर आईडी पंजीकरण रसीद किसान को दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement