![]() |
| संगरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: महिला तस्कर शेदा बीबी 4.25 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार |
संगरिया (हनुमानगढ़)। नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसते हुए संगरिया पुलिस ने एक महिला तस्कर को हेरोइन (चिट्टा) सहित गिरफ्तार किया है। कार्रवाई पुलिस उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान की गई।
थाना संगरिया पुलिस टीम रोही लीलावाली क्षेत्र में गश्त पर थी, तभी संदिग्ध गतिविधि के चलते एक महिला की तलाशी ली गई। जांच के दौरान उसके पास से 4.25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर ही महिला को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्ता की पहचान शेदा बीबी पत्नी जाफिर हुसैन निवासी ढाणी खेत चक 8 एमएमके, रोही किकरवाली, थाना संगरिया, जिला हनुमानगढ़ के रूप में हुई है।
इस संबंध में थाना संगरिया में मुकदमा संख्या 590/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक एवं थानाधिकारी अमर सिंह के निर्देशन में जारी है।
पुलिस टीम की सतर्कता से मिली सफलता
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह के साथ हेड कांस्टेबल रीना, कांस्टेबल मनोज और कांस्टेबल विक्रम सिंह शामिल रहे। टीम ने सक्रियता दिखाते हुए महिला तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस अब आरोपी से मादक पदार्थों की सप्लाई चैन से जुड़ी जानकारी जुटा रही है।
अभियुक्ता का विवरण
पकड़े गए आरोपी की पहचान शेदा बीबी (47) पत्नी जाफिर हुसैन निवासी ढाणी खेत, चक 8 एमएमके, रोही किकरवाली, थाना संगरिया, जिला हनुमानगढ़ के रूप में हुई।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे