बिज़नस खबर । रिलायंस जियो के आने के बाद से धूम मचाने में कामयाब रही हैं तो वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जियो के उपभोक्ता भी 10 करोड़ से उपर हैं । एक नई टेलिकॉम सेक्टर की शुरुआत करके चंद दिनों में एक मुकाम तक ले कर जाना भी बहुत बड़ी बात मानी जाती हैं । रिलायंस रिटेल ने अपने ग्राहकों के लिए जियो फाई (पोर्टेबल 4जी वॉयस एंड डाटा हॉटस्पॅाट) डिवाइस पर दो आकर्षक कैशबैक ऑफर पेश किए हैं ।
कंपनी जियोफाई 4जी राउटर खरीदने वाले कस्टमर्स को 100% कैशबैक ऑफर दे रही है । इसके लिए कस्टमर को पुराना डाटा कार्ड, डोंगल या वाई-फाई हॉटस्पॉट राउटर्स एक्सचेंज करना होगा ।
रिलायंस जियो डिजिटल स्टोर और जियो केयर सेंटर पर यह ऑफर उपलब्ध हैं । कंपनी दो तरह के ऑफर दे रही है । पहले प्लान के मुताबिक, कस्टमर को पुराना डोंगल और 1,999 रुपए देने होंगे । बदले में कंपनी जियो-फाई डिवाइस और 2010 रु. वैल्यू का फ्री 4जी डाटा देगी । अगर कस्टमर बिना एक्सचेंज के जियो-फाई डिवाइस खरीदना चाहते हैं तो भी उन्हें 1,999 रु. देने होंगे । हालांकि, इस प्लान में कस्टमर को 1005 रु. वैल्यू का फ्री 4जी डाटा ही दिया जाएगा ।
रिलायंस जियो के इस ऑफर ने एक बार फिर टेलीकोम सेक्टर में थोडा बहुत बवाल तो मचाया ही होगा । वहीं 1999 रूपये देने के बाद 2010 केश्बैक ऑफर भी फायदेमंद ऑफर हो सकता हैं तो वहीं देखते हैं जिओ कस्टुमर को ये ऑफर कितने लुभा पाते हैं ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे