Advertisement

Advertisement

मनरेगा मजदूरों ने उठाई मांगे,बी डी ओ कार्यालय का किया घेराव । Report Exclusive


श्री गंगानगर(मनजीत सिंह) नरेगा रोजगार प्राप्त मजदूर यूनियन ने आज श्री करणपुर पंचायती धर्मशाला प्रांगण में विशाल सभा के पश्चात नरेगा श्रमिको की मांगो को लेकर पंचायत समिति बी डी ओ का घेराव किया।

ये भी पढ़े -शिक्षको ने फूंका बिगुल, शिक्षक ग्रीष्मकालीन शिविर का बहिस्कार करने की तैयारी में

  सभा में बडी संख्या में उपस्थित मनरेगा श्रमिको को सम्बोधित करते हुये मुख्य वक्ता एड.लखवीर सिंह मान ने कि नरेगा कानून के तहत प्रत्येक परिवार को 100दिन का रोजगार गारण्टी कानूनन दिया जाना सुनिश्चित है। यह कानून बडी लड़ाई के बाद हासिल किया गया है।जिसको वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकारें साजिश के तहत बन्द करना चाहती है देश में बेरोजगारी बढती जा रही है वही दूसरी तरफ मनरेगा मजदूरो को मिल रही सुविधाओं व मजदूरी में कटौती करके मजदूरो को उजाडा जा रहा है। लेकिन हम लोग मांग करते है कि हर एक को रोजगार की गारण्टी सुनिश्चित हो जिसमे भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी कानून बनाकर सभी समस्याओ का हल किया जाये।

ये भी पढ़े -Special Coverage - आजादी से पूर्व की परेशानी का किया समाधान , 
न्याय आपके द्वार शिविर में मिली राहत , गांव 29 एफ के किसानों में खुशी का माहौल

सभा के उपरान्त श्रमिको ने एड. लखवीर सिंह मान, एड. इन्द्रजीत बिशनोई, यूनियन सचिव मामराज पंवार,अध्यक्ष भरत राम, ए एस एफ आई के रोशन राठौड़,जंगीर राठौड़, सुरेश जिनागल, सुरेन्द्र मुकन, डायरेक्टर बुध राम, साहब राम,नितिन बागड़ी, प्रियंका व सुगना के नेतृत्व में बी डी ओ कार्यालय का पर अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करते हुये घेराव किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement