Advertisement

Advertisement

कैंसर के इलाज़ पर बोले चिकित्सा मंत्री

राजस्थान. जयपुर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने कहा कि कैंसर का प्रारम्भिक अवस्थाओं में पता चलने पर पीड़ित का पूर्ण उपचार कर उसे पूर्णतः ठीक किया जा सकता है। कैंसर का जितना जल्दी पता चले उतना ही उपचार में आसानी और ठीक होने की संभावना उतनी ही ज्यादा होती है।
श्री सराफ रविवार को सवाई मानसिंह अस्पताल में कैंसर अर्ली डिटेक्शन विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की भावना के अनुरूप कैंसर रोग की प्रारम्भिक जांच के लिये 13 दिसम्बर से 20 जनवरी तक संभाग एवं जिला स्तर पर विशेष चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर अभियान के बाद भी सभी जिला अस्पतालों में नियमित रूप से कैंसर जागरूकता, जांच व परामर्श कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा। 
संगोष्ठी में प्रिंसिपल एसएमएस डॉ. यू.एस. अग्रवाल, अधीक्षक डॉ. मानप्रकाश सहित संबंधित चिकित्सकगण एवं अधिकारीगण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement