हनुमानगढ़। जंक्शन के नार्थ पॉइंट पब्लिक स्कूल में आगामी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता बेबी हैप्पी मॉडल पी जी कॉलेज के डायरेक्टर तरुण विजय, विशिष्ट अतिथि रोज वैली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रमेश स्वामी, हिमगिरि स्कूल के डायरेक्टर रमेश वर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय सिंह चौहान ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रुप में तरुण विजय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन मेहनत और लगन से और कठिन मेहनत एवं धैर्य से सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बच्चों से पुस्तकों को रटने की बजाए पुस्तकों को समझने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर हम आज पुस्तकों को समझते हैं तो उनसे अर्जित ज्ञान हमारे भविष्य में काम आता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रमेश स्वामी ने बच्चों को बिना किसी घबराहट के परीक्षा देने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि कई बार बच्चों को परीक्षा के समय घबराहट होती है जिससे कि वह याद किए हुए प्रश्नों के उत्तर को भी भूल जाते हैं इसलिए बिना किसी घबराहट के बच्चों को परीक्षा देने का आव्हान किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद बलराज सिंह दानेवालिया, पार्षद राजेश मदान, पूर्व पार्षद इंद्र मोहन, , मंगत बड़सीवाल, आशीष कुमार सहित अन्य स्टाफ मौजूद था।
Social Plugin