राजकीय चिकित्सालय में फिर उठी बेडो की संख्या बढाने की मांग

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम मंगलवार को महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय हनुमानगढ़ टाउन में 150 नये बेड लगवाने बाबत जिलाध्यक्ष प्रवीण जी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार टाउन राजकीय चिकित्सालय में 150 बेड मात्र हैं जब की यहां की आबादी काफी अधिक होने के कारण व आसपास की ढाणियों में अधिक दुर्घटनाएं होने के कारण मरीजों की संख्या काफी अधिक है लेकिन बेड संख्या मात्र 150 होने के कारण मरीजों को मजबूरन बाहर जाना पड़ता है। राष्ट्रीय युवक परिषद मांग करता है कि हनुमानगढ़ राजकीय चिकित्सालय में 150 नए बैठ लगवाया जाए।