Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़ में "हमसफर" का हुआ जोरदार स्वागत

हनुमानगढ़। श्रीगंगानगर-तिरूचिरांपल्ली हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी का जंक्शन स्थित रेलवे स्टेशन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों व रेलवे प्रशासन द्वारा भव्य स्वागत किया गया। श्रीगंगानगर से रवाना हुई इस गाड़ी से सांसद निहालचंद मेघवाल भी हनुमानगढ़ पहुंचे, जिनका भाजपा कार्यकर्ताओं व गणमान्य नागरिकों ने माला पहनाकर स्वागत किया गया। सांसद निहालचंद मेघवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, भाजपा युवा नेता अमित साहू, नगरपरिषद उपसभापति नगीना बाई आदि ने लोको पायलट का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया और हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवानगी दी। इस अवसर पर वार्ड नं. 10 के पार्षद गुरदीपसिंह बराड़ ने गांधी नगर में आरयूबी निर्माण के लिए सांसद को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि गांधी नगर के वासियों को बाजार आने-जाने के लिए तीन किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ता है। जबकि गांधी नगर से बाजार की सीधी दूरी मात्र 500 मीटर है। परंतु रेलवे लाइनों के कारण वार्डवासियों को घूमकर जाना पड़ता है। वहीं भाजयुमो नगर मंडल अध्यक्ष परितोष सारस्वत ने वाशिंग लाइन घोषणा की मांग की। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि स्टेशन पर तीसरे प्लेटफार्म की घोषणा हो चुकी है। अगर वाशिंग लाइन का निर्माण हो जाए तो क्षेत्र के व्यापारियों को लबी दूरी की गाड़ी मिलने से लाभ होगा। इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारिक, मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गुलाब सींवर, ओम सोनी, पूर्व अध्यक्ष अमरसिंह राठौड़ सहित सैंकड़ों की संया में भाजपा कार्यकर्ता व शहरवासी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement