राजस्थान शिक्षक संघ ने अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर के नाम विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार अंशदायी पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागु करने, नवनियुक्त कार्मिक को फिक्स वेतन के स्थान पर नियमित वेतन मान देने, अध्यापक व वरिष्ठ अध्यापकों के वेतन विसंगति दूर कर सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट तुरन्त लागु करने, प्रतिबंधित जिलों की अवधारणा समाप्त कर अध्यापकों के इच्छित स्थानों पर स्थानातरण करने व एकीकरण के नाम पर बंद किए गए विद्यालयों को पुन: खोलने आदि समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने से पूर्व जिला कलक्ट्रैट पर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। इसी के साथ नवनियुक्त अध्यापकों की समस्याओं जैसे स्थाईकरण, चयनित वेतनमान, बकाया बोनस, टिब्बी ब्लॉक में 2012 के शिक्षकों की वेतन वृद्धि अभी तक नही लगने आदि का अलग से ज्ञापन जिला कलक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र खोथ, मनोहरलाल बंसल, दयाराम नायक, साहबराम भादू, नौरंग भारती, हीरालाल पालीवाल, रामकुमार स्वामी, गुरदास सिंह, गुलशन कुमार, जगनन्दन सिंह व अन्य शिक्षक मौजूद थे।