Advertisement

Advertisement

मक्कासर ग्रामीण हुए आक्रोशित राशन डिपो होल्डरों के काले चीठे सोंपे कलेक्टर को

ज्ञापन सोंपते ग्रामीण कलेक्टर ने दिया  7 दिन में जांच करने का भरोसा 
हनुमानगढ़। गांव मक्कासर के ग्रामीणों ने डिपू होल्डर की जांच कर एफआईआर दर्ज करवाने बाबत जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। विज्ञापन के अनुसार गांव मक्कासर में रामेश्वर लाल पुत्र चेतराम के नाम से व अन्य पंचायत में जितने भी डिप्पो होल्डर हे सभी डिप्पो होल्डरों ने मक्कासर में धांधली मचा रखी है। ग्राम वासियों की गेहूं व केरोसिन उनके खाता में ऑनलाइन चढ़ा कर खुद ने हड़प लि है जबकि ग्राम वासियों को गेहूं का करोसीन  नहीं दिया गया है। ग्राम वासी जब डिपो पर जाते हैं तो उन्हें यह कह कर भगा दिया जाता है कि आपका राशन नहीं आया आएगा तब बता देंगे। उनके नाम का गेहूं खुद बाजार में ले जाकर बेच दिया जाता है यह काम पिछले 10 वर्ष से डिपू होल्डर ने मिलकर लूट मचा रखी है। इस संबंध में कई बार अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा चुका है परंतु इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिला कलक्टर ने 7 दिवस में समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया है \  ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द डिपू होल्डर में मनमानी को बंद करवाकर उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर इस अवसर पर हंसराज गोदारा,बलराम मक्कासर ,सोहन सिंह, ओम  स्वामी,ओम जांगू
,छिंदरपाल ,हरपाल सिंह ,हंसराज ,कृष्ण लाल राजेश सियाग सोहनलाल चंद्र 52 पवन सोलंकी चंदर पाल हरपाल सिंह ग्राम किशोर हरजीराम सतपाल क्रिशन लाल शीशपाल,  व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
कलेक्ट्रेट की तरफ बढ़ते मक्कासर के ग्रामीण 




Advertisement

Advertisement