हनुमानगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नगरमण्डल अध्यक्ष पारितोष सारस्वत के नेतृत्व में काी बस्ती में जाकर जरूरतंद बाों के पढाने के अभियान में रविवार को प्रथम स्तर से द्वितीय स्तर पर ले जाया गया। नगरमण्डल अध्यक्ष पारितोष सारस्वत ने बताया कि आज बाों को ईश्वर प्रार्थना के बारे में बताया गया और आज की ज्ञानशाला का शुभारभ प्रार्थना के साथ किया गया और बचों को ब्लैकबोर्ड पर लिखना भी सिखाया गया। रविवार को डॉक्टर राजीव गोयल ने इस अभियान की सराहना करते हुये शिक्षा प्राप्त करने वाले बाों को स्कूल बैग का वितरण किया। युवा मोर्चा नगरमण्डल अध्यक्ष ने बताया कि युवा मोर्चा के इस अभियान को शहरवासी खुब सराहा रहे है और इसमें अपना सहयोग भी दे रहे है। रविवार को प्रकाश तंवर, शिव सिंह, सूरज, आशीष शर्मा, विष्णु, प्रमोद सारस्वत, मोहित सैन, नीरज सारस्वत, राहुल, विकास, विक्रम सिंह ने सहयोग किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे