Advertisement

Advertisement

ब्लेक फ्राइडे,हनुमानगढ़ रावतसर मेघा हाइवे पर मौत का तांडव,17 जनो की दर्दनाक मौत

हनुमानगढ़ (कुलदीप शर्मा ) राजस्थान के हनुमानगढ़ में हुए भीषण हादसे में 17 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई । हादसा इतना खतरनाक था किस सभी सवारियों का कचूमर ही निकल गया । देखने वाले सभी आमजन से लेकर पुलिस और चिकित्सकीय टीम के भी दिल रोने लगा । जहां देखो वहां लोगो का हुजूम उमड़ गया । एक-एक करके सभी मृत लोगो को निकाला गया । इस हादसे की चर्चा जिले से लेकर प्रदेश भर में आग की तरह फ़ैल गई ।

 शुक्रवार को करीबन सुबह  9.45 पर मेगा हाइवे रोड पर शेरगढ के पास शिवबाड़ी मंदिर के पास एक सवारी जीप कमांडर आरजे-13-युए-3328 व ट्रक नंबर जेके-02-एआर-8215 के मध्य टक्कर हो जाने से जीप में सवार 17 व्यक्तियो की मृत्यु हो गई, मृतको मे 3 महिलायें व 14 पुरूष है। घटना की सूचना मिलते ही जिला कलक्टर महोदय, पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारी मौके  पर पहूंचकर घायलो व मृतको को ईलाज हेतू राजकीय चिकित्सालय हनुमानगढ टाउन में भिजवाया । जीप रावतसर से हनुमानगढ जा रही थी व ट्रक जम्मू कष्मीर से इंदौर जा रहा था। जीप चालक ईमरान लखुवाली घायल हो गया जिसे बीकानेर रैफर किया गया है। ट्रक चालक कुलवीर सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह जाति लबाना सिख निवासी डब लहर थाना अरचपुर जिला जम्मु कष्मीर को गिरफतार किया गया है। अब तक 16 मृतको की शिनाख्त हो चुकी है, जिनका पोस्टमाॅर्टम करवाया जाकर लाश उनके परिजनों को सॉंप दी गयी हैं ।



अस्पताल में रहा परिजनों और आम लोगो का जमावड़ा

शेरगढ़ के समीप हुए सड़क हादसे में करीबन एक साथ हुई 18 लोगो की मौत से पूरा अस्पताल परिजनों और आमलोगों की भीड़ से भर गया था । जहां पुरे अस्पताल में चारो तरफ चीख पुकार सुनाई पड़ रही थी । वहीं उन तमाम लोगो का भी जमावड़ा रहा जो मृत लोगो को देखने आये थे । एकबारगी व्यवस्था के बिगड़ने पर पुलिस प्रशासन ने भीड़ को हटाया तब जाकर कुछ राहत मिली ।


आँख से छलके आंसू,काँप उठे हाथ 

हनुमानगढ़ टाउन सवांददाता प्रिंस वाट्स जब मौक़े पर पहुंचे तो चारो तरफ लाशो का ढेर लगा हुआ था जहां देखो लाश ही लाश नज़र आ रही थी । सवांददाता की माने तो दिल और दिमाग ने साथ छोड़ दिया था और कैमरा हाथ में लेते वक़्त हाथ कांपने लगे थे । मृतको की हालात इस तरह थी की किसी भी को पहचानना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन सा लग रहा था । जब अस्पताल में पहुचे तो परिजनों की पुकार सुनकर बिलकुल दिल पिंघल गया । जब आई खबर बनाने की बारी तो हमारी उंगलिया लिखने में साथ नहीं दे रही थी । परन्तु पत्रकार हैं  लिखना तो पड़ेगा ही ।


ये पहुंचे मौके पर 

वही सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन और स्थानीय नेताओ का पहुंचना शुरू हो गया । जिला प्रशासन से जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित,तहसीलदार सुभाष कड़वासरा,जिला एसपी भुवन भूषण यादव, एडिशनल एसपी निर्मला बिश्नोई, टाउन थानाधिकारी,काफी संख्या में पुलिस स्टाफ के साथ-साथ राजनीतिक लोगो में  युवा नेता अमित सहू, भाजपा जिला अध्यक्ष बलवीर बिशनाेई, महिला मार्चाे जिला अध्यक्ष गुलाब सिवंर, पंचायत समिति प्रधान जयदेव भिडासरा, पार्षद अनिल खिचड, मंडी समिति चेयरमैन रामेश्वर चांवरिया, आदि उपस्थित रहे ।


17 की मौत 16 की हुई शिनाख्त 
सुभाष पुत्र देवीलाल जाट उम्र 21 साल निवासी चक 16 एमडी मटोरियावाली ढाणी ,
राजपाल पुत्र जगदीष जाट उम्र 20 साल निवासी चक 16 एमडी मटोरियावाली ढाणी ,
सुरेन्द्र पुत्र जगदीष भाट उम्र 21 साल निवासी बिजारणीयां वाली ढाणी
भीमसैन पुत्र महेन्द्र जाति ब्राहमण उम्र 24 साल निवासी मटोरियावाली ढाणी
जुले खां पत्नि सबीर उम्र 26 साल निवासी लखुवाली
कलसुम पुत्री सबीर उम्र 10 साल निवासी लखुवाली
इन्द्राज पुत्र पृथ्वीराम जाति जाट उम्र 35 साल निवासी जिगसानिया थाना मटीली राठान जिला गंगानगर
मांगीलाल पुत्र सुलतानराम जाति भाट उम्र 21 साल निवासी लखुवाली
फिरोज बानो पत्नि जबलहक उम्र 30 साल निवासी लखुवाली
 जबलहम पुत्र सावनखानं उम्र 35 साल निवासी लखुवाली
राजेन्द्र पुत्र बद्रीप्रसाद जाति ब्राहण उम्र 45 साल निवासी नौरंगदेषर
ललित कुमार पुत्र हनुमानप्रसाद जाति सुथार उम्र 40 साल निवासी रावतसर
षिवदत पुत्र अमर सिंह बिष्नोई उम्र 40 साल निवासी चैहिलांवाली
धर्मपाल पुत्र आसाराम जाति कुम्हार उम्र 40 साल निवासी ठेठार पुलिस थाना सूरतगढ।            
उदाराम पुत्र दीपाराम जाति कुम्हार उम्र 55 साल निवासी भोमपुरा      
महेन्द्र पुत्र मनफूलराम जाति मेघवाल उम्र 45 साल निवासी लालगढ़ श्रीगंगानगर।

         इसके अलावा एक महिला की शिनाख्त नही हुई है, जिसकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। घटना के सम्बंध में  पंकज कुमार उप निरीक्षक प्रभारी शेरगढ चौकी  पुलिस थाना हनुमानगढ टाउन की रिपोर्ट पर ट्रक चालक कुलवीर सिह व जीप चालक ईमरान पर अभियोग सख्या 133/3.3.2017 धारा 279,337, 304ए, भादस के तहत दर्ज कर तफतीश की जा रही है।

दुर्घटनाग्रस्त जीप के आधा दर्जन से भी ज्यादा हो चुके थे चालान 
       दुर्घटनाग्रस्त जीप आरजे 13 युए 3328 का वर्ष 2016 में जिला परिवहन अधिकारी द्वारा तीन बार  मार्च 2016 , मई 2016, जुलाई 2016 को चालान कर जुर्माना राशि क्रमशः 2400 रूपये ,2000 रूपये ,24960 रूपये वसूल किये गये थे तथा यातायात पुलिस हनुमानगढ़ द्वारा भी उक्त जीप का अप्रेल.2016 ,  जुलाई2016, दिसम्बर 2016   को चालान/सीज किया गया था ।  जुर्माना राशि 2300 रूपये , 500 रूपये व 3300 रूपये वसूल किये गये थे । इसके अलावा पुलिस थाना रावतसर द्वारा भी उक्त जीप का दिनांक फरवरी 2016, , जून 2016 , फरवरी 2017 को चालान/सीज किया गया है, पुलिस थाना हनुमानगढ टाउन द्वारा दिनांक नवम्बर 2016 को इसी जीप का चालान किया गया है।

अब तक पुलिस और परिवहन विभाग ने इतनी की कार्रवाई 
        जिला परिवहन अधिकारी द्वारा वर्ष 2015-16 में क्षमता से अधिक सवारी के 72 चालान व वर्ष 2016-2017 में अब तक 65 चालान किये गये है। इसके अलावा पुलिस द्वारा वर्ष 2016 में क्षमता से अधिक सवारी के 1472 चालान , तेज गति से वाहन चलाने पर 638 चालान व कुल 29531 चालान किये गये है। वर्ष 2017 में अब तक क्षमता से अधिक सवारी के 215 ,तेज गति से वाहन चलाने पर 93, कुल 7064 चालान किये जा चुके है।

चौकी प्रभारी के साथ सभी स्टाफ को किया लाइन हाज़िर 
         घटना की गम्भीरता को देखते हुये श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज , बीकानेर के निर्देशानुसार पुलिस चौकी लखुवाली प्रभारी जगदीश उप निरीक्षक व पुलिस चौकी  में तैनात समस्त स्टाफ कों लाईन हाजिर किया गया है, आगे की जांच  निर्मला बिश्नोई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ से के द्वारा की जायेगी ।

   
प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते जिला हनुमानगढ़ एसपी एवं एडिशनल एसपी 

अब जागा पुलिस और परिवहन विभाग 
आज हनुमानगढ़ में हुए भीषण सड़क हादसे ने सभी को अंदर तक झकझोर के रख दिया हैं  । लेकिन पुलिस विभाग और परिवहन विभाग की इतने बड़े हादसे के बाद जाकर आँख खुली हैं  खैर देर-सवेर ही सही अभी भी अगर ढंग से अंकुश लगाया जा सकता हैं  तो कुछ हद तक आगे चलकर सुधार देखा जा सकता हैं  । वही एसपी भुवन भूषण यादव द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया की पुलिस विभाग और परिवहन विभाग मिलकर कल से एक अभियान चलाएंगे जिसमे जीप, टेम्पो ,ओवेलोडेड वाहनों पर कार्रवाई अम्ल में लाइ जाएगी ।

 मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतक परिवारों को 50-50 हज़ार की सहायता स्वीकृत

शुक्रवार को शेरगढ के पास हुए जीप एवं ट्रक की टक्कर से दर्दनाक सडक हादसे के शिकार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 7 लाख रूपये की  आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।जिला कलक्टर  प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि मृतक भीमसैन पुत्र महेन्द्र निवासी मटोरियावाली ढाणी, सुरेन्द्र पुत्र जगदीश व मांगीलाल पुत्र सुल्तान निवासी बिजारणीयां वाली ढाणी, जुले खां व कलसुम पुत्र सबीर, फिरोज बानों पत्नी जबलीहक व जबलीहक पुत्र सावन खां निवासी लखूवाली, सुभाष पुत्र देवीलाल जाट व राजपाल पुत्र जगदीश बेनीवाला निवासी मटोरियावाली ढाणी, राजेन्द्र पुत्र बद्रीप्रसाद निवासी नौरंगदेसर,ललित पुत्र हनुमानप्रसाद सुथार निवासी रावतसर, उदाराम पुत्र दीपाराम कुम्हार निवासी भोमपुरा, धर्मपाल पुत्र आसाराम निवासी ठण्डेल (पल्लू) शिवदत पुत्र अमर सिंह बिश्नोई निवासी चौहिलावाली को मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रत्येक को 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।जिला कलक्टर के निर्देश पर उपखण्ड अधिकारी हनुमानगढ सुरेन्द्र सिंह पुरोहित तहसीलदार हनुमानगढ  सुभाष चन्द कडवासरा व तहसीलदार रावतसर अजीत गोदारा द्वारा घर-घर जाकर मृतकों के आश्रितों को चैक वितरित किये।

Advertisement

Advertisement