Advertisement

Advertisement

शेरगढ़ के समीप हुए भीषण दुर्घटना में सभी मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार राशी स्वीकृत

 हनुमानगढ । शुक्रवार को शेरगढ के पास हुए जीप एवं ट्रक की टक्कर से दर्दनाक सडक हादसे के शिकार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 7 लाख रूपये की  आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।

      जिला कलक्टर  प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि मृतक भीमसैन पुत्र महेन्द्र निवासी मटोरियावाली ढाणी, सुरेन्द्र पुत्र जगदीश व मांगीलाल पुत्र सुल्तान निवासी बिजारणीयां वाली ढाणी, जुले खां व कलसुम पुत्र सबीर, फिरोज बानों पत्नी जबलीहक व जबलीहक पुत्र सावन खां निवासी लखूवाली, सुभाष पुत्र देवीलाल जाट व राजपाल पुत्र जगदीश बेनीवाला निवासी मटोरियावाली ढाणी, राजेन्द्र पुत्र बद्रीप्रसाद निवासी नौरंगदेसर,ललित पुत्र हनुमानप्रसाद सुथार निवासी रावतसर, उदाराम पुत्र दीपाराम कुम्हार निवासी भोमपुरा, धर्मपाल पुत्र आसाराम निवासी ठण्डेल (पल्लू) शिवदत पुत्र अमर सिंह बिश्नोई निवासी चौहिलावाली को मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रत्येक को 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।जिला कलक्टर के निर्देश पर उपखण्ड अधिकारी हनुमानगढ सुरेन्द्र सिंह पुरोहित तहसीलदार हनुमानगढ  सुभाष चन्द कडवासरा व तहसीलदार रावतसर अजीत गोदारा द्वारा घर-घर जाकर मृतकों के आश्रितों को चैक वितरित किये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement