हनुमानगढ़ । टाउन के सूर्य नगर गली नंबर 2 सामुदायिक केंद्र वार्ड नंबर 26 में श्री रामनवमी उत्सव कमेटी एवं अपणों संघ हनुमानगढ़ द्वारा श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत आज पुरानी नगर पालिका चौतीना कुआ हनुमान मंदिर से कलश यात्रा निकाली श्री राम नवमी उत्सव कमेटी अपनों संघ के अध्यक्ष देवेंद्र पारीक ने बताया यह कथा 19 मार्च से 25 मार्च 2017 शनिवार तक चलेगी यह कथा दोपहर सवा 2:00 बजे से 5:15 बजे तक रोजाना वार्ड नंबर 26 के सामुदायिक केंद्र पर होगी। इस कथा का वाचन कथा वाचक श्री वैष्णव चार्य प्रभु नंदजी महाराज अपनी मधुर वाणी से श्रीमद् भागवत कथा का रसवादन करवाएंगे इसके तहत आज कलश यात्रा पुरानी नगरपालिका से आरंभ होकर बाजार के मुख्य मार्गो से होती हुई रेलवे फाटक ,नई आबादी, गली नंबर 16, कॉलेज रोड होती हुई इंदिरा कॉलोनी से सूर्यनगर कथा स्थल पर पहुंची। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया 301 कलाशो की शोभा यात्रा निकाली गई है। कलाश यात्रा के आगे डीजे पर भजनों की मधुर लहरियों के बीच भगत नृत्य करते हुए चल रहे थे महिलाएं मंगल गीत गाती हुई चल रही थी कलश यात्रा लगभग सुबह 9:00 बजे आरंभ हुई जो 12:00 बजे तक कथा स्थल पर पहुंची रास्ते में श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं जगह-जगह स्वागत द्वार बनाये। कथा के समापन पर हवन यज्ञ एवं पूर्णाहुति भंडारे के साथ संपन्न होगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे