हनुमानगढ़। टाउन बाईपास बिश्नोई धर्मशाला के नजदीक रविवार को गौरव पथ का शुभारंभ जल संसाधन मंत्री डॉक्टर रामप्रताप ने किया। यह गौरव पथ बाईपास से लेकर भद्रकाली मोड से होता हुआ रामचंद्र स्वामी के स्कूल तक बनेगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अधिशाषी अभियंता चंद्रमोहन वासुदेव ने बताया यह गौरव पथ 15 मीटर लंबा व 7 मीटर चौड़ा बनेगा। इसमें 1000 मीटर के कारपेट सड़क होगी वह 500 मीटर सीसी रोड बनाई जाएगी। इसके साथ-साथ 30-30 मीटर पर दोनों और बिजली के पोल लगाए जाएंगे जिन पर एलइडी लगाई जाएगी। इसका कार्य वर्क आर्डर 190 लाख के होंगे यह दो तीन महीनों में बनकर तैयार हो जाएगी। इस मौके पर नगर परिषद सभापति राजकुमार हिसारिया, उपसभापति नगीना बाई, पूर्व पालिकाध्यक्ष अमर सिंह राठौड़, फूड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष आशीष हिसारिया, पूर्व सरपंच लियाकत अली, कृषि उपज मंडी समिति के उपाध्यक्ष पवन गोल्याण, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता गुरनाम सिंह, कृषि उपज मंडी समिति के सचिव एलआर खुराना एवं नगर परिषद के पार्षद, व्यापारी एवम गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । इस मौके पर डॉक्टर रामप्रताप ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया एव रामचंद्र मेमोरियल स्कूल के पास अंडरब्रिज की स्वीकृति मिलने की बात कही । इसके साथ-साथ मंत्री डॉ. रामप्रताप ने पेयजल योजना एवं रिंग रोड सिक्स लाइन रोड के बारे में बताया। इस मोके पर भारी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। अंत में नगर परिषद सभापति राजकुमार हिसारिया ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे