Advertisement

Advertisement

जिला कलेक्टर ने किया ददरेवा में गोरख गंगा का मोका मुआयना


   सादुलपुर (ओमप्रकाश)। जाहरवीर गोगापीर की जन्म स्थली ददरेवा मे बुधवार को जिला कलेक्टर ललित गुप्ता व उपखण्ड अधिकारी सुभाा कुमार भड़िया ने पहूॅचकर गुरू गोरख गंगा के दर्शन मंदिर के दर्शनकर ददरेवा धाम के महन्त कृणनाथ से मुलाकात कर ददरेवा की ऐतिहासिक प्राचीन तालाब गोरखगंगा का मुआवना किया। प्राप्त जानकारी अनुसार ददरेवा धाम में पहूॅचकर तालाब की भूमि पर किये गये अतिक्रमण 133 के तहत कार्यवाही करने  का आश्वासन दिया। वहीं गुप्ता ने कहा कि तालाब की सफाई भी करवाई जायेगी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच, नवयूवक मण्डल अध्यक्ष राजकुमार कालेरा, नवयुवक मण्डल सदस्य पवन राजपूरोहित, गजेन्द्र शर्मा, रोहताश पूनिया, ताराचन्द शर्मा, पवन शर्मा, मोहम्मद याकूब सहित भारतीय नवयुवक मण्डल के सदस्यो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर ग्राम ददरेवा में बड़ोदा राजस्थान ग्रामीण बैक की शाखा ददरेवा में एटीएम लगाने की मांग की ताकी इस लक्खी मेले में आने वाले श्रदालूओं व ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। जिला कलेक्टर ललित गुप्ता व उपखण्ड अधिकारी सुभााकुमार भड़िया ने ग्रामीणो की मांग पर शाखा से वार्ता कर एटीएम लगावाने के लिए आश्वस्त किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement