Advertisement

Advertisement

सर्विस सड़क बनाने के आश्वासन पर ग्रामीणो का धरना समाप्त


  सादुलपुर (ओमप्रकाश)। सादुलपुर हिसार राट्रीय राजमार्ग 65 पर स्थित गाॅव गोठया बड़ी में सर्विस सड़क बनाने की मांग को लेकर चल रहा धरना बुधवार को ग्रामीणो ने उपखण्ड अधिकारी सुभाा कुमार भड़िया ने आश्वासन पर समाप्त कर दिया।
   प्राप्त जानकारी अनुसार गत एक माह से भी अधिक दिनों से गोठया बड़ी में सर्विस सड़क बनाने की मांग पर चल रहे धरना स्थल पर बुधवार को उपखण्ड अधिकारी सुभाष कुमार भड़िया पहूॅचे। वही धरने पर पहूॅचे कांग्रेसी नेता एवं कांग्रेस प्रदेश सचिव कृणा पूनिया ने भी मौके पर पहूॅचकर ग्रामीणों से वार्ता की। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी सुभााकुमार भड़िया ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पाॅच रोज में गाॅव गोठया में एक तरफ की सर्विस सड़क बनाकर तैयार कर  दि जायेगी। जिस पर ग्रामीणो ने उपखण्ड अधिकारी सुभााकुमार व प्रदेश सचिव कृणा पूनिया ने पाॅच रोज में सर्विस सड़क बना देने के आश्वान पर 31 वे रोज बुधवार को ग्रामीणो ने धरना समाप्त कर दिया। वही ग्रामीणो ने चेतवानी दी कि यदी पाॅच रोज में सर्विस रोड़ नही बनाई गई तो ग्रामीण पुनः धरना शुरू कर देन्गे। इस अवसर पर करतासिंह टांडी, पूर्व प्रधान निर्मला सिंघल, पूर्व सरपंच शेरसिंह मेघवाल, विरेन्द्र पूनिया, पूर्व सरपंच सुलतान जागिड़, मुकेश इन्दोरा, मानसिंह रेबारी, बहादुर सिंह, रामदेव बाना, धर्मपाल पूनिया, ओमप्रकाश सहारण, महेन्द्र राजपूत, सुभाा सोनी, ज्ञानप्रकाश आर्य, हनुमान राजपूत, देवेन्द्र, चन्दनमल प्रजापत, सुदेश शर्मा, रामेरूवरलाल, फकीरचन्द धागड़ा सहित सैकडो ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement