हनुमानगढ़ । टाउन के निकट गांव नाथा माली थेहड़ी में नाथावाले डेरे में शनिवार को उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री घोषित करने पर नाथानी डेरे में दीपावली जैसा उत्सव मनाया गया। नाथ सम्प्रदाय की अखिल भारतीय योगी महासभा के अध्यक्ष महंत आदित्यनाथ जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने पर योगी महासभा के उपाध्यक्ष अलवर सांसद महंत चांदनाथ के आश्रम पर उनके उत्तराधिकारी योगी बालक नाथ के सानिध्य में खुशियां मनाई गई। इस कार्यक्रम में हनुमानगढ़ और नाथा वाली थेड़ी के गणमान्य लोगों ने पटाखे बजाकर व लड्डू बांटकर व गुलाल उड़ाकर ढोल नगाड़ों पर नृत्य कर खुशियां मनाई। इस मौके पर पूर्व सरपंच लियाकत अली, कविन्द्र सिंह राठौड,़ लालचंद सहारण, रामसरा सरपंच रेशम सिंह, अशोक सहारण, पूर्व पालिका अध्यक्ष अमर सिंह राठौड़, कविंद्र सिंह, नरेश सर्राफ, नाहरसिंह , राजाराम स्वामी, प्रिंस सर्राफ, शिव सर्राफ, हरप्रीत सिंह, धर्मपाल वर्मा, चैधरी राम कुमार जाखड, बलवीर सिंह, शिशुपाल टाक व डूंगरराम चोपड़ा पूर्व सरपंच उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे