हनुमानगढ़। टैक्स बार एसो. और आरटीसीए जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय टैक्स बार सेमिनार का आयोजन जंक्शन स्थित रोटरी भवन में हुआ। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में जयपुर से आए सीए मनमोहन महिपाल, कोटा से देवेन्द्र कटारिया, श्रीगंगानगर सीटीओ राधाकृष्ण एवं रामकुमार उपस्थित थे। इस मौके पर वाणिज्य कर अधिकारी राधाकृष्ण एवं रामकुमार द्वारा जीएसटी के विभागीय नजरिए और आ रहे मुख्य बदलाव पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात जयपुर से आए सीए मनमोहन महिपाल द्वारा जीएसटी के मुख्य सप्लाई विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। सीए देवेन्द्र कटारिया ने जीएसटी में रिटर्नस, पंजीकरण इत्यादि पर अपनी जानकारी दी। कार्यक्रम में भारत सरकार की योजना पीएमजीकेवाई पर आयकर अधिकारी एसएन शर्मा ने विचार रखे। कार्यक्रम में श्री कम्पयूटर्स के संचालक आदित्य गुप्ता ने जीएसटी एवं टैली सॉफ्टवेयर की विशेषताओं पर चर्चा की। इस अवसर पर वाणिज्य कर विभाग के उपायुक्त सीपी मीणा भी पधारे और अपने विचार रखे। अध्यक्ष टैक्स बार एसो. पीके कोचर एवं जेपी गर्ग द्वारा आभार व्यक्त किया गया। मंच संचालन एडवोकेट रोहित अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सेमिनार आयोजक ओमप्रकाश अग्रवाल सहित पदमचंद जैन, जगदीश चन्द्र शर्मा, बीके जिंदल, संजय अग्रवाल, सज्जन गोयल, ओमप्रकाश करवा, फकीर चंद जैन, संदीप बाघला, महेश चाचाण, जगदीश शर्मा, बलदेव अग्रवाल, जेपी हिसारिया, एसके मोदी सहित जिले के समस्त टैक्स बार एसो. सदस्य उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे