Advertisement

Advertisement

अप्रेल माह में लूप कैनाल पर रात्रिकालीन ट्रेन चलने की सम्भावना


मनजीत सिंह श्री गंगानगर । लूप कैनाल पर बहुप्रतिक्षित रात्रिकालीन ट्रेन शुरू होने की पूरी सम्भावना बन गई है।इस ट्रेन को शुरू करने के लिये बीकानेर रेल मण्डल अधिकारी पूरा प्रयास कर रहे है। डी आर यू सी सी सदस्य राजेश गुप्ता ने बताया कि इस सम्बन्ध में बीकानेर रेल मण्डल के अधिकारियो व क्षेत्र के सांसद निहाल चन्द मेघवाल से बात कर श्री गंगानगर से वाया केसरी सिंह पुर श्री करणपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, जैतसर होते हुये सूरतगढ तक रात्रिकालीन ट्रेन शुरू करने व बीकानेर में खडी रहने वाली लम्बी दूरी की ट्रेनों को वाया लूप कैनाल श्री गंगानगर तक बढ़ाने का आग्रह किया है।जिस पर बीकानेर रेल मण्डल के अधिकारियो व सांसद निहाल चन्द मेघवाल ने बताया कि अप्रैल माह से रात्रिकालीन ट्रेन चलाने व लम्बी दूरी की ट्रेनों को श्री गंगानगर तक बढाने के प्रयास किये जा रहे है।उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में इन ट्रेनों के चल जाने से लूप कैनाल के यात्रियों को बहुत फायदा मिलेगा व देश के बडे शहरों से जुड सकेंगे।
डी आर यू सी सी सदस्य राजेश गुप्ता ने बताया कि रेल्वे बोर्ड को भिजवाये गये रात्रिकालीन ट्रेन के प्रस्ताव को सांसद निहाल चन्द मेघवाल के प्रयासों से स्वीकृति मिल चुकी है। व अप्रैल माह में इस ट्रेन का शुभारम्भ हॉलिडे के रूप में किये जाने की पूरी सम्भावना है।वही गुप्ता ने बताया कि लूप कैनाल पर चल रही पैसेंजर ट्रेनों में अधिक यात्रिभार देखते हुये ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाने का आग्रह किया है। जिस पर बीकानेर रेल मण्डल अधिकारियो ने इस समस्या के हल का भी विश्वास दिलवाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement