हनुमानगढ़। रविवार को जंक्शन दुर्गा कालोनी स्थित बचपन प्ले स्कूल का भव्य शुभारभ मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति राजकुमार हिसारिया, समाजसेवी सुमन चावला ने फीता काटकर किया। इस मौके पर अतिथियों ने विद्यालय का अवलोकन किया और विद्यालय के कानसेप्टस रूम जैसे डोल हाऊस, ओडियो विडियो थियेटर, जिम, डिजाईनिंग रूम व अन्य रूमस का अवलोकन कर खुब सराहना की। अतिथियों ने कहा कि हमारे शहर में बचपन जैसे हाई स्टैर्डड स्कूल की बहुत समय से जरूरत थी जिससे बो आधुनिक रूप से बेहतर ज्ञान प्राप्त कर सके। बचपन एक आईएसओ 9001:2008 स्र्टीफाईड संस्था है जिसके एक हजार से यादा स्कूल पूरे भारत में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान कर रहे है। यह बचपन की हनुमानगढ़ में दूसरी शाखा है इससे पहले टाउन में पिछले 2 साल से स्कूल सफलता पूर्वक कार्यरत है। इस मौके पर दिल्ली से प्ररशित के रूप में आये अभिषेक सचदेवा, आकाश कुमार और विद्यालय के डायरेक्टर संजीव सिंगला, परमप्रीत कौर, सपना आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे