Advertisement

Advertisement

Devotion News - चेटीचंड महोत्सव की तेयारिया हुई पूर्ण


हनुमानगढ़। सिंधी पंचायत व श्री झूलेलाल मन्दिर सेवा समिति हनुमानगढ़ टाउन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित  होने वाले 55 वें एक दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव की तैयारीयां लगभग पूर्ण हो चुकी है मेला टाउन स्थित वार्ड नं. 22 के झुलेलाल मन्दिर में आयोजित होगा। पंचायत अध्यक्ष रतनलाल वधनाणी ने कार्यकर्ताओं से चर्चा कर तैयारियों की समीक्षा की। कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान पंचायत सचिव हरिकृश्ण पोपटाणी उपाध्यक्ष मोहनलाल चन्दानी, सहसचिव सेवक राम बजाज कोशाध्यक्ष , पुरूशोतम लाल तथा मन्दिर समिति के किषनलाल ककुवाणी बहिराणा साहब सेवादारों के साथ उपस्थित थे। प्रस्तावित कार्यक्रमो के अनुसार श्रधालुओं की सुविधा के लिऐ षीतल पेयजल, दर्षन, प्रसाद वितरण, पंडाल, जूताघर, भण्डारा सेवा के लिए महिलाओं व पुरूशो की अलग-अलग व्यवस्था की गइ्र है। मेला बुधवार 29 मार्च को लगेगा बुधवार को प्रात: 9.15 बजे खैरथल से आए षहनाई कलाकारो की सुमधुर स्वर लहरीयों के बीच मन्दिर के गुबद पर सिंधी संस्कृति की लाल ध्वजा फहराई जाकर अखंड योत प्रजवलित कर प्रसाद वितरण होगा। उसके बाद दोपहर 1.30 बजे दरबार सजाकर बहिराणा साहब की पवित्र योत प्रजवलित की जाऐगी, राजकोट गुजरात से पधारे कलाकार बाबु भाई, कासिम भाई सुफी कव्वाल भगवान झूलेलाल के निमित कलाम व कव्वालियां प्रस्तुत करेगें, परीक्षाओं के दृश्टिगत उक्त कार्यक्रम रात्रि के बजाए दिन में रखा गया है। जो कि षाम तक चलेगा। षाम को पंजड़ा महाआरती व पल्लव की रस्म के बाद षहनाई धुनो पर विषाल छेज कार्यक्रम होगा। सभी श्रधालुओं के लिए रात्रि 8 बजे से विषाल भण्डारे का भी आयेाजन होगा। देवप्रतिमाओं का भव्य श्रृंगार किया जा रहा है भगवान झूलेलाल के लिए सुनहरी चोला व दुपटा तैयार किया जा रहा है मन्दिर को भव्य रूप् से सजाया गया है। रोषनी व पुश्प् सजा का कार्य अंतिम चरण में हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement