हनुमानगढ़। राजस्थान भाजपा के जुझारू नेता व पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी द्वारा संकलित एवं लिखित पुस्तक घरेलु नुस्खे का विमोचन 19 मार्च 2017 रविवार को दोपहर 3 बजे राजवी पैलेस हनुमानगढ़ टाउन में होगा। आयोजन समिति के सदस्य मोहन चंगोई ने बताया कि पुस्तक का विमोचन जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप करेगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद निहालचंद मेघवाल करेगे। कार्यक्रम को भव्य व सुव्यवस्थित समपन्न करने के लिये नगरपरिषद सभापति राजकुमार हिसारिया की अध्यक्षता में फुडग्रेन धर्मशाला में बैठक हुई। बैठक में सभी कार्यकत्र्ताओं को अलग अलग जिम्मेवारियां सौंपी गई। बैठक में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अमर सिंह राठौड़, राजकुमार तंवर, भाजपा नेता प्रेम बंसल, पार्षद महादेव भार्गव, भाजपा नगरमण्डल अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, कालुराम शर्मा, सुरेश धमीजा, रमेश पेन्टर, राजीव कपूर, द्वारका शर्मा, रोहित छापोला व अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे