Advertisement

Advertisement

घुटनो के इलाज का कैंप शुरू चार दिन चलेगा कैंप


हनुमानगढ़  \टाऊन के गुरू दवारा सिंह सभा (बस स्टेन्ड के सामने) द्वारा घुटनों के दर्द के ईलाज का विशाल कैम्प लगाया गया । जिसका आज शुभारम्भ गुरूदवारा सिंह सभा के प्रबन्ध कमेटी के दर्शन सिंह गिल,जगजीत सिंह ने गुरू की अरदास कर के किया । इस अवसर पर गिल ने बताया यह कैम्प चार दिन चलेगा (15 मार्च से 18 मार्च तक) सुबह 10 बजे से साय: 6 बजे तक डॉ.एस.के.सांगवान (उदयपुर) द्वारा जॉच की जा रही है । इस मौके पर डा. सागवान ने बताया वृद्व जन सेंवा संस्थान (रजि.)उदयपुर की ओर से नई विदेशी तकनीक द्वारा बिना दवाई,बिना आप्रेशन घुटनों के दर्द का ईलाज किया जाता है जिसमें सरवाईकल,माईग्रेन,कमर दर्द,घुटनों का दर्द मणके और जोड़ो का दर्द का ईलाज प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा किया जाता है, और आप्रेशन होने वालेे घुटनो का ईलाज बिना आप्रेशन पारागोन कनी ब्रेच से किया जाता है । इस मौके पर काफी संख्या में मरीजों ने अपनी जॉच करवाई । प्रबंध कमेटी द्वारा बाहर से आने वाले मरीजों के लिये रहने व खाने की व्यवस्था नि:शुल्क कि गई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement