Advertisement

Advertisement

यादे - कैसे भुला सकेंगे तेरी याद की कहानी,जब याद तुम आते आखों से छलके पानी,कोमरेड श्योपत सिंह मक्कासर की पूण्य तिथि पर सबकी आँखे हुई नम

हनुमानगढ़। माक्र्सवादी कयुनिस्ट पार्टी व सीटू की तरफ से महरूम हरमन प्यारे कामरेड़ श्योपत सिंह की 11 वीं पुण्यतिथि लाल चौक पर मनाई गई। कामरेड़ श्योपत सिंह के परिवार के लोग उनके साथी रहे व उनके हमदर्द रहे लोगों ने श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए व सैकड़ों की तादाद मजदूर किसान सभा में शामिल हुए श्रद्धांजलि दी। जिसमें उनके साथी रहे व पूर्व विद्यायक कामरेड़ हेतराम बैनीवाल बेनीवाल ने सभा को संबोधित करते हुये कहा की शोपत सिंह और मैने किसानों की बहुत सी लड़ाईया लड़ी है,चाहे वह 1970 का किसान आन्दोलन हो जिसमें सात लोग शहीद हुये थे जिसमें तब की मोहन लाल सुखाड़ीया की सरकार की आन्दोलन के आगे हार माननी पड़ी और एक लाख परिवारों के एक एक मुरबबा जमीन मिली थी । चाहे वह कच्ची बस्तियों की लड़ाई हो जेल जाना हो वह कभी भी पीछे नही हटे थे । 


राजस्थान की हर एक जेल में वह रहे । पॉच पॉच साल तक जेलो में व कालकोठरियों में रहे उनकी आवाज बुलन्द थी जो विधानसभा में गूंजती थी । रामेश्वर वर्मा ने कहा कि आज जो हमारे इलाके के किसान के साथ हो रहा हे अगर आज वह जिन्दा होते तो अगली कतारो में होते । रधुवीर वर्मा ने कहा कि आज साप्रदायिकता के नाम पर हमारे अन्दर दरार पैदा की जा रही है । बहाुदर सिंह चौहान, बी.एस.पेन्टर, सीपीआई नेता चानणराम वर्मा, बलराम मक्कासर, राजकुमार नुकेरा, बृजलाल भादू, आत्मा सिंह, मलकीत सिंह, प्रेम ढाबा, मेजर सिंह, हरजी वर्मा, प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रकला वर्मा,पंचायत समिति डारेक्टर ममता स्वामी,उदयपाल सारस्वत, शेर सिंह, मनीराम मेघवाल, भागीरथ डूडी, पृथ्वी महला आदि ने सबोधित किया व गीत प्रस्तुत किये कैसे भुला सकेगे तेरी याद की कहानी, जब याद तुम आओगे आखों से छलके पानी गीत गाकर उपस्थित जनों के आखों को नम कर दी । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement