Advertisement

Advertisement

मंहगाई बढ़ रही भृष्टाचार चरम सिमा पर- राजपाल घारू


हनुमानगढ़ । आजाद युवा मोर्चा कार्यकर्ताआें व ग्रामीणाें की एक संयुक्त बैठक बुधवार काे माेर्चाे के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपाल घारु की अध्यक्षता में गांव सावतसर में आयोजित की गई।  बैठक में राज्य सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपाल घारु ने कहा कि पूरे प्रदेश में दिन प्रतिदिन महगांई बढ रही है चाराे आैर भ्रष्टाचार हाे रहा है काेई भी अधिकारी बगैर रिश्वत लिए काेई काम नही करता है जिससे आम जनता काफी परेशान है परंतु सरकार का इस आैर काेई ध्यान नही है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में मनरेगा श्रमिकाें का 78 करोड़ रु. बकाया पड़ा है जिससे गरीब मजदूर आर्थिक परेशानीयाें से जूझ रहा है एंव किसान की फसल का उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है जिससे वर्तमान की सरकार की नीतियों से पूरे प्रदेश का आमजन दुखी है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते राज्य सरकार ने काेई कारगर कदम नहीं उठाया ताे मार्चाे की तरफ से प्रदेशवयापी प्रदर्शन किया जाएगा! इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपाल घारु ने गांव सावतसर में कक्षा 8-10 व 12 वीं का परीक्षा सेंटर फरसेवाला से स्थानांतरित कर गांव सावतसर में करने की मांग की।  घारु ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिलकर इस समस्या का समाधान करवाया जाएगा इस अवसर पर मार्चाे प्रदेश अध्यक्ष संदीप कुमार, राहुल सहारण, रमन साेनी, प्रेम कुमार, राजीव कुमार, अनीश कुमार सहित अनेकाे ग्रामीण माैजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement