Advertisement

Advertisement

स्पिनिंग मील श्रमिकों व कर्मचारियों को सताई चिंता,प्रशासन से भी हुई वार्ता



हनुमानगढ। स्पिनिंग मील के श्रमिको व् कर्मचारियों ने स्पिनिंग मील बचाओ संघर्ष समिति सदस्यो के साथ सोमवार   राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार स्पिनफैड मिल हनुमानगढ के लगभग 325 श्रमिकों को अन्य विभागों में समायोजित करने,स्पिनफैड के श्रमिकों, कर्मचारियों को सितम्बर 2016 से
बकाया वेतन का भुगतान करने जो श्रमिक स्वैच्छिक सेवानिवृत नहीं हुए हैं उनको वर्ष 2015-16 के बोनस का भुगतान करवाने आदि मांगो को लेकर स्पिनिंग मील बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यो ने मील श्रमिको की बैठक बुधवार मील गेट पर ली। समिति सदस्य सौरभ राठौड़ ने कहा कि इतना समय बीत जाने के पश्चात भी सरकार द्वारा मील श्रमिको की इन जायज मांगो को पूरा नही करवाया जा रहा उन्होंने हक़ लेने ले लिए दुबारा आंदोलन करने के लिए तैयार रहने का आह्वान मील श्रमिको व् समिति सदस्यो से किया। इसके पश्चात जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। सुचना पाकर उपखंड अधिकारी एस एस पुरोहित  मोके पर पहुंचे और संघर्ष समिति सदस्यो से  श्रमिको को वार्ता के लिए बुलावा भेजा। वार्ता के दौरान उपखंड अधिकारी एस एस पुरोहित ने संघर्ष समिति सदस्यो को सीएमडी द्वारा श्रमिको के समायोजन के लिए भेजे गए पत्र में मांगे गए प्रस्ताव पत्र को दिखाते हुए बताया कि पत्र में चतुर्थ श्रेणी भर्ती नियमो के अनुसार पांचवी पास श्रमिको के समायोजन की कार्यवाही की जाएगी जिसमे एक श्रमिक को छोड़कर सभी श्रमिक पात्र है और इस एक श्रमिक का भी अलग से प्रस्ताव बनाकर समायोजन किया जायेगा उन्होंने दो दिन में प्रस्ताव बनाकर भेजने  आश्वासन दिया।संघर्ष समिति सदस्यो 21 मार्च को कलक्टर से मिलकर की गयी कार्यवाही के बारे में जानकारी लेने   का निर्णय लिया है। इस अवसर पर प्रोफेसर सुमन चावला,रघुवीर वर्मा,भगीरथ डूडी, महावीर सिंह राठौड़, रत्तीराम सहारण,गुरतेज सिंह ,देवीलाल,सुभाष बलवंत सिंह,महावीर सिंह जोखासर, ,मनीराम  वर्मा,राजेन्द्र सहारण  आदि मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement