सादुलपुर (ओमप्रकाश)। घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में बुधवार को पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। थानाधिकारी अनिल बिश्नोई ने बताया कि वार्ड 28 सादुलपुर निवासी राजकुमार ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि उसका छोटा भाई पप्पू, नरेश, मुकेश, श्रवण, विकास तथा टोनी मंगलवार शाम को उसके घर में घुसकर उसके पुत्र सुनिल तथा पत्नी के साथ लाठियों से मारपीट की। इसी प्रकार वार्ड 28 सादुलपुर निवासी पप्पू गोस्वामी ने ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि मंगलवार शाम छह बजे लगभग उसका बड़ा भाई राजकुमार एवं उसका पुत्र सुनील तथा भाभी रुकमणी ने एकराय होकर उसके घर में घुसकर लाठियों से उसके साथ मारपीट की। जिससे उसे सिर में गंभीर चोट लगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे