Ad Code

Recent Posts

कांग्रेस प्रदेश सचिव कृष्णा पूनिया पहुॅची गोठया धरने पर,गोठ्यां में 22 वें दिन धरना जारी


   सादुलपुर (ओमप्रकाश)। हिसार सादुलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 65 सड़क मार्ग पर स्थित गोठया बड़ी मंे सर्विस सड़क व ओवर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर चल रहे धरने पर बुधवार को प्रदेश कांग्रेस सचिव कृष्णा पूनिया ने पहूॅचकर लोगों से वार्ता की वहीं ग्रामीणो ने बताया कि कृष्णा पूनिया ने प्रयासो के चलते गोठया बड़ी में गोठया बड़ी में सर्विस लेन का कार्य प्रारम्भ हो चूका है तथा ग्रामीणों ने मांग कर बताया कि जब तक सर्विस लेन सड़क सविकृति के आदेश नहीं आ जाते तब तक ग्रामीणो को धरना जारी रहेगा तथा सर्विस लेन के आदेश मिलते ही धरना समाप्त करने का निर्णय लिया गया। वहीं धरने पर पहूॅची कृष्णा पूनिया ने ग्रामीणों की मांग व धरने का समर्थन किया। इस अवसर पर रोहताश पूनिया, निरजंन शर्मा, मानसिंह, सुदेश, सुन्दरलाल, धनसिंह, ईश्वरसिंह आदि धरने पर बैठे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ