रायसिहनगर (संजय बिश्नोई) विधायक सोना देवी ने आज विधानसभा में मांग संख्या 27 पेयजल योजना एवं मांग संख्या 46 सिंचाई की अनुपूरक मांगों पर चर्चा करते हुए रायसिंहनगर में पेयजल से वंचित गांवो का मुद्धा उठाया। उन्होनें कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के ग्राम 62 एनपी, ठाकरी, ततारसर, 9/11 बीजीडी में आज भी ग्रामवासी पानी को तरस रहें है। सोना देवी ने वाटर वर्क्स की खराब मोटरों और फिल्टर का मुद्धा भी उठाया। अपनी कटौति मांग प्रस्ताव में समान काम समान वेतन की तर्ज पर जनता जल योजना के कार्मिकों को भी वेतन देने का जलदाय मंत्री से आग्रह किया। विधायक सोना देवी ने जलदाय मंत्री से आग्रह किया कि वे रायसिंहनगर क्षेत्र की 18 जेजेवाई, 1 शहरी जलप्रदाय योजना एवं 3 ग्रामीण जल प्रदाय योजना स्वीकृति के इंतजार में लंबित चल रही है, इन्हें जल्दी स्वीकृति प्रदान कर दें तो आने वाले गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को राहत मिल जायेगी।
सिंचाई विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा करते हुए विधायक सोना देवी ने खांटा माईनर स्वीकृत करने की मांग की साथ ही उन्होनें गंगनहर की भोमपुरा माईनर तथा आईजीएनपी की सूरतगढ़ शाखा की टैल पर पर्याप्त पानी पहुंचाने की मांग की। विधायक ने सिंचाई मंत्री से आग्रह किया कि सूरतगढ़ शाखा की नहरों को दो दो ग्रुपों में चलाया जाये ताकि किसानों को उनकी फसलों को पर्याप्त पानी मिल सके।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे